|
जयपुर। देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने सोमवार को शासन सचिवालय में विभाग की समीक्षा बैठक ली। इसमें बैणेश्वर धाम व गोगामेड़ी के विकास को लेकर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, देवस्थान विभाग के शासन सचिव केके पाठक, देवस्थान विभाग के शासन उप सचिव आलोक सैनी, पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव मौजूद रहे। बैठक में गोगामेड़ी व बैणेश्वरधाम की डीपीआर को जल्द से जल्द तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा देवस्थान विभाग के अधीन मंदिरों के जीर्णोद्धार संबंधी कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा कराने के लिए मंत्री जोराराम कुमावत ने निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना-2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने, देवस्थान विभाग के मंदिरों की भूमि से अतिक्रमण हटाने, प्रमुख मंदिरों में ऑनलाइन दर्शन शुरू करने, वृक्षारोपण व तीर्थयात्रा योजना में सिख धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थल – श्री पटना साहिब व नांदेड़ साहिब को भी शामिल करने, मंदिरों की कृषि योग्य भूमि को लीज पर देने संबंधी चर्चा की गई।
गुजरात : आणंद और पादरा को जोड़ने वाला पुल टूटा,नदी में समा गईं कई गाड़ियां,तीन की मौत
बिहार में 'बंद' का व्यापक असर: ट्रेन-हाईवे जाम, राहुल-तेजस्वी भी होंगे आंदोलन में शामिल
आलिया भट्ट की पूर्व सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी 77 लाख की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
Daily Horoscope