• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नगरीय विकास विभाग की समीक्षा बैठक - नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार

Review meeting of Urban Development Department - State government committed to providing better facilities to the citizens - Jaipur News in Hindi

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार शहरी बुनियादी ढ़ांचे को विश्व स्तरीय बनाने एवं जनसुविधाओं को सशक्तए समावेशी बनाने की प्राथमिकता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को दी जा रही सेवाओं के स्तर को बेहतर बनाया जाए तथा नगरीय विकास के लिए नवीनतम तकनीकों का प्रयोग किया जाएए ताकि शहरी विकास के नए आयाम स्थापित हो सके।

मुख्यमंत्री शर्मा शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित नगरीय विकास विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बजट में विभागीय घोषणाओं की समीक्षा कर उनकी कार्यप्रगति की जानकारी ली तथा उन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन की अधिक जरूरत वाले स्थानों पर संसाधनों का पहले प्रयोग किया जाएए ताकि जनता को शीघ्र राहत मिल सके।

जयपुर को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए बनाएं प्रभावी कार्ययोजना

शर्मा ने कहा कि बढ़ती आबादी के चलते जयपुर में यातायात भार लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में क्षेत्र का ट्रेफिक प्रबंधन बेहद जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को ट्रेफिक जाम से निजात दिलाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जयपुर कलेक्ट्रेट सर्किल एवं गांधीनगर मोड़ पर बढ़ रहे यातायात भार के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रेफिक डाइवर्जन के लिए वैकल्पिक मार्गों का भी विकास किया जाए।


मुख्यमंत्री ने रिद्धी.सिद्धी फ्लाईओवरए इमलीफाटक फ्लाईओवर सांगानेर फ्लाईओवर से चैरड़िया पेट्रोल पम्प तक एलिवेटेड रोड़ए सिविल लाइन्स आरओबीए रामबाग गोल्फ क्लब पार्किंग की प्रगति की जानकारी ली तथा इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने द्रव्यवती नदी का सौन्दर्यीकरण आईपीडी टावर के निर्माण जयपुर मेट्रो के विस्तार रिंग रोड़ के निर्माण आरओबी आरयूबी सेक्टर रोड़ ऐलिवेटेड रोड़ सहित विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।
हाउसिंग बोर्ड की संपत्तियों का विवरण हो ऑनलाइन
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड का मुख्य काम आमजन को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराना है। ऐसे में मण्डल अपनी आवासीय योजनाओं की गति में तेजी लाए। साथ हीए मण्डल की सभी सम्पत्तियों का विवरण ऑनलाइन होए ताकि लोगों को इनकी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि नई आवासीय योजनाओं में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएए साथ ही ऑनलाइन आवेदन तथा ई.नीलामी की प्रक्रिया को अधिक प्रभावशाली बनाया जाए।
रिक्त पदों पर शीघ्र करें भर्ती

शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जयपुर विकास प्राधिकरणए राजस्थान आवासन मण्डलए मुख्य नगर नियोजक सहित नगरीय विकास विभाग के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए। उन्होंने कहा कि नगरीय विकास विभाग द्वारा जल्द से जल्द अपने अभियान्त्रिकी संवर्ग के सेवा नियम बनाए जाएंए जिससे राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से शीघ्र नवीन पदों पर भर्ती की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन विभागों में लम्बे समय से एक स्थान पर कार्यरत कार्मिकों को बदला जाएए ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
कार्मिकों के लम्बित प्रकरणों का शीघ्र करें निस्तारण
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त कार्मिकों को नहीं बख्शा जाएगा तथा ईमानदार कार्मिक को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग में कार्मिकों से संबंधित सभी लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करे। बैठक में शहरी परिदृश्य एवं नगरीय निकायों की स्थितिए विभागीय महत्वपूर्ण प्रोजेक्टए नवाचारों मास्टर प्लान एवं जोनल डवलपमेंट प्लान की स्थिति सहित विभिन्न विभागीय बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास वैभव गालरिया ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से नगरीय विकास विभाग के कार्यक्रमोंए नवाचारों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
.....

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Review meeting of Urban Development Department - State government committed to providing better facilities to the citizens
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister bhajanlal sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved