जयपुर,। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं के निर्माण कार्यों की शीघ्र क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम पूरा करें। उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न निर्माणाधीन आरयूबी एवं आरओबी को जल्द पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण सम्बंधित प्रक्रिया जल्द पूरी की जाये जिससे निकट भविष्य में प्रदेशवासियों को जल्द ही इनका लाभ प्राप्त हो।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शर्मा सोमवार को शासन सचिवालय में रेलवे व सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न लंबित आरयूबी और आरओबी के कार्यों के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी है अतः इन निर्माण कार्यों की योजना भविष्य की जरूरतों के अनुरूप हों। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य निश्चित समयसीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने बैठक में राज्य सरकार को निर्माण कार्यों की समयबद्ध क्रियान्विति का आश्वासन देते हुए कहा कि रेलवे के अधिकारी प्रदेशवासियों के हितों के लिए हो रहे रेलवे सम्बंधित कार्य शीघ्र पूर्ण करेंगे। उन्होंने सम्बंधित रेल अधिकारियों को लंबित सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने कहा कि इन निर्माण कार्यों के दौरान नागरिकों को कोई परेशानी न हो इसके लिये यातायात प्रबंधन सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में भारतीय रेलवे के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी और सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें एवं सम्बंधित जिलों के जिला कलेक्टर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े।
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिलने का दावा, सदन में हंगामा
आरबीआई ने रेपो रेट को लगातार 11वीं बार रखा स्थिर, सीआरआर में की कटौती
पीएम मोदी तीन दिवसीय ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ का करेंगे उद्घाटन, पूर्वोत्तर भारत के सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक
Daily Horoscope