• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक - शीघ्र पूरे हों जल जीवन मिशन के कार्य : मुख्यमंत्री

Review meeting of Jal Jeevan Mission - Work of Jal Jeevan Mission should be completed soon: Chief Minister - Jaipur News in Hindi

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थिति व छितराई बसावट को देखते हुए हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है। संबंधित विभाग और अधिकारी जल जीवन मिशन के अंर्तगत प्रदेश में चल रहे विभिन्न कार्य को गति देकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें ताकि गांव-ढ़ाणी तक लोगों को नल से जल मिल सके।

गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें राजस्थान को जल जीवन मिशन में अग्रणी राज्य बनाना है। इसके लिए चल रहे कार्यों में तेजी लाई जाए एवं नए कार्य तुरन्त प्रारम्भ किया जाए ताकि उन्हें समय पर पूरा किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रूस तथा यूक्रेन के युद्ध के कारण कई वस्तुओं के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इससे कार्यों के क्रियान्वयन में भी कठिनाइयां आ रही है। श्री गहलोत ने इन सब स्थितियों के दृष्टिगत प्रधानमंत्री से जल जीवन मिशन की समय-सीमा को बढ़ाए जाने का अनुरोध किया है, ताकि इस मिशन का लाभ प्रत्येक परिवार को मिल सके।

जलदाय मंत्री महेश जोशी ने जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान में वर्तमान में लगभग 26.30 लाख ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंच रहा है तथा प्रदेश सरकार प्रत्येक परिवार को नल से जल पहुंचाने की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने कहा कि इस मिशन के अन्तर्गत प्रत्येक कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान में सर्वाधिक 48,724 रूपये की लागत आ रही है, जिसका मुख्य कारण प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थिति व छितराई बसावट है। जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन हेतु जल संसाधन विभाग द्वारा आवश्यक सैद्धांतिक स्वीकृतियां प्रदान की जा चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के लिए दिसम्बर 2019 में दिशा-निर्देश जारी हुए थे। इसके अन्तर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को मार्च 2024 तक शुद्ध पेयजल के लिए कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था, जिसकी प्राप्ति पर 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन (LPCD) पर निर्धारित गुणवत्ता वाला पेयजल नियमित रूप से उपलब्ध होगा।

बैठक में जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, जल संसाधन राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोरा, प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन आनन्द कुमार एवं जल जीवन मिशन (राज.) के प्रबंध निदेशक प्रताप सिंह सहित विभाग के अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Review meeting of Jal Jeevan Mission - Work of Jal Jeevan Mission should be completed soon: Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: review meeting of jal jeevan mission - work of jal jeevan mission should be completed soon, jal jeevan mission, ashok gehlot, cm ashok gehlot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved