• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वीसीआर के निस्तारण से निगम को मिला 11 करोड़ का राजस्व

Revenue from corporation gets 11 crore from disposal of VCR - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपुर डिस्काॅम द्वारा 30 जून, 2016 तक की लम्बित वीसीआर के अंतिम निस्तारण के लिए अगस्त माह से लागू की गई विशेष योजना की अवधि 30 नवम्बर, 2017 को समाप्त होने जा रही है।

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक आर.जी.गुप्ता ने बताया कि निगम द्वारा लागू की गई इस योजना के अंतर्गत अब तक 13,600 उपभोक्ता/गैर उपभोक्ताओं द्वारा बिजली चोरी व दुरुपयोग के प्रकरणों में भरी गई वीसीआर का योजनानुसार अंतिम निस्तारण करवाकर लाभ उठाया जा चुका है एवं इससे निगम को लगभग 11 करोड़ रूपये के राजस्व की प्राप्ति भी हुई है।

वीसीआर के अंतिम निस्तारण की इस विशेष एवं सरल योजना की अवधि को समाप्त होने में अब केवल दस दिनों का ही समय शेष हैै। अतः ऐसे उपभोक्ता/गैर उपभोक्ता, जिनके विरूद्ध 30 जून, 2016 से पहले विद्युत चोरी व दुरूपयोग के मामलों में वीसीआर भरी गई है और उसका अब तक निपटारा नहीं हुआ है तो वे शीघ्र ही संबंधित सहायक अभियंता (पवस) कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर, बहुत ही सरल इस योजना से अपनी वीसीआर का अंतिम निस्तारण करवा कर योजना का लाभ उठा सकते है। योजना के तहत वीसीआर के पूर्व में निस्तारित हो चुके प्रकरणों को पुनः नही खोला जाएगा।

योजना के तहत ऐसे व्यक्ति भी पूरा लाभ उठा सकते है, जिनके खिलाफ विद्युत थाने में विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज है व मामला अभी तक न्यायालय में पेश नहीं हुआ है। ऐसे व्यक्ति योजानानुसार राशि जमा करवा कर बिना किसी लम्बी प्रक्रिया के कानूनी कार्यवाही से पूर्णतया छुटकारा पा सकते है। योजना की समाप्ति 30 नवम्बर, 2017 के उपरान्त संबंधित उपभोक्ता/गैर उपभोक्ता को वीसीआर की पूरी राशि जमा करवानी होगी एवं राशि नहीं जमा करवाने पर उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

योजना 50 हजार रुपए तक की वीसीआर राशि पर 50 प्रतिशत एवं यदि वीसीआर की राशि 50 हजार रुपए से अधिक है तो 50 हजार रुपए का 50 प्रतिशत व 50 हजार से अधिक राशि पर 10 प्रतिशत राशि जमा कर वीसीआर का अंतिम निस्तारण करवाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Revenue from corporation gets 11 crore from disposal of VCR
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: revenue from corporation gets 11 crore from disposal of vcr, jaipur discom, last settlement of pending vcr, jaipur power distribution corporation limited, rg gupta, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved