जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर 29 जनवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक राजस्थान के अलवर, अजमेर और मांडलगढ़ में किसी भी तरह के एग्जिट पोल के संचालन और उसके परिणामों तथा ऐसे एग्जिट पोल के परिणाम के प्रसार पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार एग्जिट पोल करना और एग्जिट पोल के परिणामों को समाचार पत्रों में प्रकाशित या इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित करना अथवा अन्य किसी तरीके से प्रचार-प्रसार करने पर भी पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रोनिक मीडिया में किसी ओपिनियन पोल या किसी अन्य प्रकार के मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी निर्वाचन मामले का प्रदर्शन 48 घंटों की अवधि जो इन चुनावों के संबंध में मतदान के समापन के लिए नियत घंटों के साथ समाप्त हुई हो, तक के लिए रोक रहेगी।
उल्लेखनीय है कि 29 जनवरी को अलवर और अजमेर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा और भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। तीनों सीटों के लिए 39 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन चुनावों की मतगणना 1 फरवरी को करवाई जाएगी, जबकि 3 फरवरी तक निर्वाचन की सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामला : लालू यादव,राबड़ी देवी,तेजस्वी को कोर्ट से मिली जमानत
सिसौदिया की जमानत पर सुनवाई से पहले, ED ने आबकारी नीति मामले में आप सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापे मारे
सिक्किम में बादल फटने से 23 जवान लापता...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope