• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र—छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होंगे आवासीय विद्यालय -सालेह मोहम्मद

Residential schools will prove to be a milestone for minority community students - Saleh Mohammad - Jaipur News in Hindi

— अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया फतेहपुर में अल्पसंख्यक बालक आवासीय छात्रावास का शिलान्यास

जयपुर । अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज की पिछले लंबे समय से मांग थी कि उन्हें शिक्षा में आगे बढ़ने का मौका दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस क्रम में राज्य सरकार ने हर जिले में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए आवासीय छात्रावास खोलने की शुरुआत की है। मंत्री सालेह मोहम्मद मंगलवार को सीकर जिले के फतेहपुर में राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक आवासीय विद्यालय में करीब 15 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। आवासीय छात्रावासों में सभी सुविधाएं नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर की जा रही है जिनमें हर महीने एक बच्चे पर करीब ढाई हजार रुपए का खर्च आ रहा है।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि अभी तक फतेहपुर के इस छात्रावास के लिए 74 बच्चों ने आवेदन किया हुआ है। इन छात्रावासों का एक ही उद्देश्य है कि दूरदराज के इलाकों से आने वाले छात्र-छात्राओं को बड़े शहरों में पढ़ाई का एक अच्छा माहौल मिले। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि ईदगाह और कब्रिस्तान को भी संरक्षित किया जाए। इसके लिए भी सरकार अलग से बजट जारी कर रही है।

कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के बच्चे आज क्वालिटी एजुकेशन हासिल करके देश—दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि जनता ही है जो हमें काम करने की ताकत देती है। उन्होंने कहा कि फतेहपुर के पूर्व विधायक भवरू खां यदि प्रयास नहीं करते तो यहां के लोगों को नहर का पानी नहीं मिल पाता।

वक्फ विकास परिषद अध्यक्ष एवं फतेहपुर विधायक हाकम अली खान ने कार्यक्रम में आगन्तुक अतिथियों का स्वागत—सम्मान करते हुये कहा कि फतेहपुर क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रखी जायेगी। कार्यक्रम में केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनिता गठाला, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Residential schools will prove to be a milestone for minority community students - Saleh Mohammad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: residential schools, will prove to be a milestone, for minority community students, saleh mohammad, jaipur, fatehpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved