भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास में चल रहे मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में बुधवार को यूआईटी चैयरमैन गोपाल खण्डेलवाल और जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने घुमन्तु जाति के लोगों को पट्टे वितरित किए। इस दौरान करीब दो सौ परिवारों को पट्टे दिए गए। जिला कलक्टर अग्रवाल ने कहा कि हम प्रयास कर रहे है कि जिन्हें पट्टे मिले हैं, उनको धरातल पर लाभ मिले। इन परिवारों को कब्जा मिले और वहां ये आसानी से रह सकें। उन्होंने कहा कि अन्य योजनाओं में लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, इसके लिए भी प्रशासन की ओर से लगातार मॉनटरिंग की जा रही है। वहीं एक सवाल के जवाब में नगर विकास न्यास अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल ने कहा कि विधायक किसी कारणवश अभी तक शिविर में नहीं आ पाए है और जल्द ही वे इस शिविर में भाग लेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बंगाल में कायम रहेगा ममता राज, तमिलनाडु में द्रमुक करेगी वापसी - सर्वे
एनआईए की कार्रवाई पर अमरिंदर ने केंद्र पर साधा निशाना
दिल्ली ने जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर मांगी केंद्र से आर्थिक सहायता
Daily Horoscope