• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 5

राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में फेरबदलः 39 आईएएस के तबादले, शिखर अग्रवाल को प्रदूषण मंडल के चेयरमैन का एडिशनल चार्ज, यहां देखें सूची

जयपुर। गहलोत सरकार ने राज्य की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर फेरबदल किया है। इसके 39 आईएएस के तबादले किए गए हैं। उदयपुर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, सीकर, चित्तौड़गढ़, नागौर और अजमेर के जिला कलेक्टर भी बदले गए हैं। जबकि वन, पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल को अब राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के चेयरमैन और महावीर प्रसाद को पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। ब्यूरोक्रेसी में यह फेरबदल हाल ही छुट्टियों से लौटे चार आईएएस राजन विशाल, अर्चना सिंह, इंद्रजीत सिंह और नेहा गिरी के वापस लौटने की वजह से किया गया है।


कार्मिक विभाग से जारी आदेश के मुताबिक नवीन महाजन को अब हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान में महासचिव, भानुप्रकाश एटरू को संभागीय आयुक्त जोधपुर, नीरज के. पवन को शासन सचिव आयुर्वेद विभाग, भंवर लाल मेहरा को संभागीय आयुक्त बीकानेर, कैलाश चंद मीणा को स्वायत्त शासन विभाग शासन सचिव, गौरव गोयल को सूचना एवं जन संपर्क विभाग में शासन सचिव, आनंदी- शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, महेश चंद शर्मा को शासन सचिव देवस्थान विभाग, राजन विशाल को मुख्यमंत्री का विशिष्ट सचिव, अर्चना सिंह को गृह विभाग में विशिष्ट सचिव, इंद्रजीत सिंह को आयुक्त एवं सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग और नेहा गिरी को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में विशिष्ट शासन सचिव लगाया गया है।

इसी तरह विश्व मोहन शर्मा को प्रबंध निदेशक ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण (रूडा), ताराचंद मीणा को आयुक्त टीएडी उदयपुर, आशीष गुप्ता को जिला कलेक्टर जैसलमेर, अंशदीप जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर, अरविंद कुमार पोसवाल को जिला कलेक्टर उदयपुर, श्रुति भारद्वाज को निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, पीयूष सामरिया को जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़, प्रियंका गोस्वामी को अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम, जगजीत सिंह मोंगा को संयुक्त सचिव ऊर्जा विभाग, रामनिवास मेहता को सचिव, राज्य लोक सेवा आयोग, डॉ. अरुण गर्ग को कार्यकारी निदेशक रीको, राजेंद्र कुमार वर्मा को शासन सचिव जल संसाधन विभाग, अल्पा चौधरी को अतिरिक्त आयुक्त ईजीएस जयपुर और हर्ष सावन सूखा को उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त शासन सचिव लगाया गया है।

इनके साथ ही आशुतोष गुप्ता को मुख्य परीक्षा नियंत्रक, राज्य लोक सेवा आयोग अजमेर, बाबूलाल गोयल को अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रीपा, बालमुकुंद असावा को संयुक्त सचिव राजस्व विभाग, नारायण सिंह को सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, किशोर कुमार को संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग, बचनेश कुमार अग्रवाल को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर (करापवंचन), वासुदेव मालावत को अतिरिक्त आयुक्त उद्योग संवर्धन ब्यूरो, सौरभ स्वामी को जिला कलेक्टर सीकर, डॉ. अमित यादव को जिला कलेक्टर नागौर, श्रीनिधि बीटी को आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण, डॉ. टी. शुभमंगला को राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान, अभिषेक खन्ना को सचिव नगर विकास न्यास भीलवाड़ा और मयंक मनीष को उदयपुर नगर निगम में आयुक्त लगाया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Reshuffle in Rajasthan bureaucracy: 39 IAS transferred, Shikhar Agarwal given additional charge of chairman of pollution board
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, reshuffled, bureaucracy, ias, transferred, district collectors, udaipur, sriganganagar, jaisalmer, sikar, chittorgarh, nagaur, ajmer, shikhar agarwal, additional chief secretary, forest and environment department, chairman, state pollution control board, mahavir prasad, inspector general, registration and stamps department, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved