|
जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय पर रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आवासन मण्डल अध्यक्ष वैभव गालरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ। गालरिया ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। गालरिया ने कहा की देश की एकता और अखण्डता को मज़बूत बनाए रखने और राष्ट्र की प्रगति में सतत योगदान देना हम सबका प्राथमिक दायित्व है। संविधान की मूल भावना के अनुरुप आचरण और व्यवहार करते हुए देश में शांति और भाईचारे की परम्पराओं को अक्षुण्ण रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर गीतकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी जिसमे उन्होंने देशभक्ति की बयार बहाकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा, सचिव डॉ अनिल पालीवाल सहित उच्च अधिकारी ,अभियंता एवं कार्मिक उपस्थित रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को लेंगे शपथ, रामलीला मैदान में समारोह की तैयारी जारी
'चीन पर सैम पित्रोदा का बयान, गलवान के शहीदों का अपमान' : सुधांशु त्रिवेदी
सीएम भजन लाल के चुनाव क्षेत्र सांगानेर में हजारों लोगों के रोजगार पर संकट, रंगाई-छपाई फैक्ट्रियां बंद करने के आदेश
Daily Horoscope