• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जेएचएफ 2.0 - बिड़ला सभागार में शामिल हुए देशभर से नामचीन अस्पताल

Renowned hospitals from across the country joined JHF 2.0 - Birla Auditorium - Jaipur News in Hindi

जयपुर । बिड़ला सभागार में आज से जेएचएफ -2.0 की शुरुआत हुई। दो दिवसीय इस आयोजन में खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिरकत की। समारोह की शुरुआत के मौके पर राजस्थान लघु विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन अर्चना शर्मा और गायक रवींद्र उपाध्याय, रेसलर संग्राम सिंह, एमजे आरपी यूनिवर्सिटी के एमडी निर्मल पंवार, शकुन ग्रुप के मालिक जेडी माहेश्वरी, होटल सफारी के एमडी पवन गोयल मौजूद रहे। जेएचएफ सीईओ और कार्यक्रम आयोजक हिम्मत सिंह नाथावत और भूपसिंह भी मंच पर मौजूद रहे। इस मौके पर मंत्री खाचरियावास ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नौजवानों को सिगरेट और तम्बाकू के सेवन से खुद का दूर रखना चाहिए, साथ ही उन्होंने मोबाइल एडिक्शन को लेकर युवाओं को इससे दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा खुद को हमेशा स्वस्थ रखना चाहिए इसके लिए सुबह सूर्योदय से पहले उठने की एक आदत तो आज से ही आपको डाल लेनी चाहिए।

जेएचएफ के शुरुआत में मंच पर मौजूद राजस्थान लघु विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कहा कि “जान है तो जहान है, मैं इस कार्यक्रम के लिए आयोजक हिम्मत सिंह, भूपेंद्र सिंह और अजय अग्रवाल को धन्यवाद देना चाहता हूं कि ये सभी मिलकर लोगों को हैल्थ के लिए जागरुक कर रहे हैं। अरोड़ा ने कहा माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी हमेशा प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य के लिए चर्चा करते हैं जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रदेश को बजट भी दिया है। जिस तरह से प्रदेश में अस्पताल और मेडिकल क्षेत्र बढ़ रहा है उससे लगता है ये जयपुर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कोरोना मैनेजमेंट को लेकर राजस्थान की दुनियाभर में तारीफ हो रही है।


वहीं पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर की पार्टनरशिप जब तक नहीं होती है तब तक इंडस्ट्री का विकास संभव नहीं है। इस कार्यक्रम के पीछे यह उद्देश्य है कि राजस्थान और जयपुर और इंडिया भी पूरी तरह से फिट हो।“ इस मौके पर श्रभ्थ् के सीईओ हिम्मत सिंह ने कहा कि हम जो दो साल से जो मेहनत कर रहे हैं आज आप लोगों की बड़ी संख्या में यहां मौजूदगी देखकर लगता है कि वो सफल हुई।जेएचएफ में आज पांच सेशंस हुए जिनमें “डॉर्क साइड ऑफ सोशल मीडिया एंड इफेक्ट ऑफ मेंडटल हैल्थ”, “हाउ टू हेंडल इमरजेंसी एंड ट्रोमा”, “वीमन हैल्थ हैप्पी आवर”, “इंपोर्टेंस ऑफ हौम्योपैथी”, “हाउ डू यू कीप योर किडनी हल्दी” प्रमुख रहे। इन सभी सेशंस में कैसे एक आम आदमी अपनी न सिर्फ फिजिकल बल्कि मेंटल हैल्थ का भी ध्यान रखकर स्वयं को फिट एंड फाइन रख सकता है जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

जेएचएफ में आज विभिन्न सेशंस के साथ-साथ आयोजन में आए लोगों ने निशुल्क जांच शिविर का भी लाभ उठाया। सैकड़ों लोगों ने शुगर, बीपी और ब्लड से संबंधित जांचें करवाई। साथ ही फुल बॉडी हैल्थ चेक-अप का भी लाभ लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Renowned hospitals from across the country joined JHF 2.0 - Birla Auditorium
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jhf, birla auditorium, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved