जयपुर।
भारत में फ्रांसीसी दूतावास की ओर से आयोजित किए जा रहे 'वॉल आर्ट
फेस्टिवल' के तहत फ्रांसीसी म्यूरलिस्ट फेबियन पोस (मिस्टर पोस के नाम से
प्रसिद्ध) राजस्थान के जोबनेर गांव में लाइव वॉल आर्ट
बना रहे हैं। वे यहां 7-10 दीवारों पर चित्रित कर रहे हैं, वे पहले ब्राजील
में भी यह कार्य कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि पोस पौराणिक कथाओं व मिथकों
पर काम करते हैं। यह प्रोजेक्ट देवी काली से जुड़ी उदारवादी व भयानक, दोनों
प्रकार की लोकप्रिय पौराणिक कथाओं पर आधारित है। राजस्थान में इस फेस्टिवल
का आयोजन एलायंस फ्रांसेस (Alliance Francaise), जयपुर द्वारा किया जा रहा
है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसकी जानकारी देते हुए एलायंस फ्रांसेस, जयपुर की निदेशक,
सुश्री संजना सरकार ने बताया कि पौराणिक कथानक का चयन करते समय यह ध्यान
रखा गया कि यह धार्मिक उपदेश ना हो, क्योंकि यह संवेदनशील हो सकता था।
काली, जो एक सार्वभौमिक विषय है, वह सशक्तिकरण का प्रतीक है, जिसे कविताओं
के काम के माध्यम से शानदार ढंग से चित्रित किया गया है। अपने समृद्ध
इतिहास, विरासत व संस्कृति और पौराणिक कथाओं के साथ जोबनेर गांव इस वॉल
आर्ट को बनाने के लिए एकदम उपयुक्त स्थान है। यह प्रोजेक्ट इतिहासकार व
लेखक प्रो. खंगारोत के सहयोग से संभव हुआ है, जो जोबनेर में एक स्कूल चलाते
हैं और इसमें कई बच्चे काफी कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं। पोस इन बच्चों के
साथ अपनी कला पर काम कर रहे हैं। यह कम्यूनिटी प्रोजेक्ट जोबनेर के
ग्रामीणों की सहमति व सहभागिता से संचालित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय
है कि वॉल आर्ट फेस्टिवल का द्वितीय संस्करण 7 नवंबर से 2 दिसंबर 2022 तक
फ्रेंच इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, द नेटवर्क ऑफ एलायंस फ्रांसेस इन इंडिया
द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत देश के मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद,
कोलकाता सहित 13 शहरों में लाइव वॉल आर्ट डिस्प्ले की जा रही है। इस
फेस्टिवल को जेएसडब्लू पेंट्स, रीयूनियन आइलैंड रीजन, फ्रांस वॉलंटेयर्स और
फ्रेंच इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया का सहयोग भी है।
दिल्ली कोहरे के आगोश में : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर देरी से चल रही हैं फ्लाइटें...यहां देखें तस्वीरें
दिल्ली : फ्लाइट टिकट रिफंड के बहाने लोगों को ठगने के आरोप में 2 गिरफ्तार
झारखंड :धनबाद में आग लगने से लोगों की मौत पर पीएम ने जताया दुख, रिलीफ फंड से सहायता...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope