• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राइजिंग राजस्थान के 9 दिसंबर के माइंस के सेक्टोरल सेशन में सतत खनन: भविष्य की सुरक्षा पर जाने माने विशेषज्ञ करेंगे मंथन

Renowned experts will deliberate on Sustainable Mining: Future Security in the sectoral session of Rising Rajasthans Mines on December 9 - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट में 9 दिसंबर को जेईसीसी में आयोजित सेक्टोरल सेशन में सतत खनन: भविष्य की संभावनाओं पर मंथन होगा। सेेक्टोरल सेशन में जाने माने विशेषज्ञ प्रतिभागी होंगे। केन्द्रीय खान एवं कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस सेशन में जनजाति विकास एवं होमगार्ड मंत्री बाबू लाल खराड़ी व वन राज्य मंत्री संजय शर्मा गस्ट ऑफ ऑनर होंगे।



सेक्टोरल सेशन में केन्द्रीय खान सचिव वी एल कांताराव की नोट संबोधन देंगे वहीं प्रमुख शासन सचिव माइंस टी. रविकान्त पीपीटी प्रजेंटेशन द्वारा सतत खनन: भविष्य की सुरक्षा को केन्द्र में रखते हुए देश दुनिया में हो रहे नवाचारों और अभिनव प्रयोगों को साझा करेंगे। रविकान्त प्रदेश में खनन क्षेत्र की भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सतत खनन के लिए किये जाने वाले प्रयासों व दशा और दिशा पर अपनी बात रखेंगे।

राइजिंग राजस्थान के खान विभाग के नोडल अधिकारी बीएस सोढ़ा ने बताया कि सतत खनन भविष्य की सुरक्षा विषयक सेक्टोरल सेशन में हिन्दुस्तान जिंक जियोटेक माइनिंग ऑपरेशन के महाप्रबंधक डेविड जोसेफ फिन सस्टेनेबल माइनिंग पर प्रजेंटेशन देंगे। इस अवसर पर आयोजित पैनल डिस्कशन के मोडरेटर हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा होंगे वहीं ऑयल इण्डिया के सीएमडी डॉ. रणजीत रथ, हिन्दुस्तान जिंक के डेविड जोसेफ फिन, सीएमपीडीआई के निदेशक सतीश झा, आस्ट्रेलियन माइनिंग सलाहकार एन्ड्रू हाल, आईआईटी धनवाद टेक्समिन के सलाहकार नरेश सोनी और फैडरेशन ऑफ माइनिंग एसोसिएशन आफ राजस्थान के महासचिव अक्षयदीप माथुर पेनलिस्ट होंगें।

राइजिंग राजस्थान के माइनिंग के सेक्टोरल सेशन में सस्टेनेबल माइनिंग-सेफगार्डिंग द फ्यूचर प्रदेश के माइनिंग क्षेत्र के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए रखा गया है। प्रतिभागियों व सेशन में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों द्वारा मंथन के साथ ही भविष्य की संभावनाओं, नवाचारों, देश दुनिया में हो रहे बदलाव और बेस्ट प्रेक्टिसेज का साझा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Renowned experts will deliberate on Sustainable Mining: Future Security in the sectoral session of Rising Rajasthans Mines on December 9
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rising rajasthan global investment summit, minister g kishan reddy, minister babu lal kharari, minister sanjay sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved