• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों की पुस्तक में दावा : पुलवामा अटैक के बाद होने वाला था बड़ा हमला, सेना ने किया था विफल

Release of the book Kitne Ghazi Aaye Kitne Ghazi Gaye - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी ऑडिटोरियम में शनिवार को शाम लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस टाइनी ढिल्लों की पुस्तक "कितने गाजी आए कितने गाजी गए" का विमोचन किया गया।लेफ्टिनेंट जनरल ए एस भिंडर एवं महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने पुस्तक का विमोचन किया। मिश्रा ने जनरल टाइनी ढिल्लो की पुस्तक लांच के लिए राजस्थान पुलिस अकादमी के चयन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस टाइनी ढिल्लों ने अपनी इस पुस्तक में बड़े खुलासे किए हैं। किताब में ढिल्लों ने लिखा है कि 14 फरवरी 2019 के पुलवामा अटैक के 10 दिनों के अंदर एक और बड़ा अटैक का प्लान था, जिसको भारतीय सेना ने विफल कर दिया। सेना के जवानों ने उस वक्त दो पाकिस्तानी समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।
पूर्व चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों अपनी किताब में लिखते हैं कि बहुत से लोग ऐसे आत्मघाती हमलों के बारे में नहीं जानते हैं, जिनकी योजना फरवरी 2019 में बनाई गई थी. आत्मघाती हमलावर ने धमाके को अंजाम देने के लिए एक वीडियो शोकेसिंग, विस्फोटक और अन्य हथियार बनाए थे। आपको बता दें कि आतंकवादियों ने 14 फरवरी 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिल से आरडीएक्स से भरा वाहन टकरा दिया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।

पुस्तक विमोचन के मौके पर मिश्रा ने टाइनी के लेखन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी पुस्तक में देश के प्रति प्रेम व विभिन्न सुरक्षा बलों के मध्य आपसी समन्वय की महत्ता प्रतिपादित की गई है। उन्होंने पुस्तक में पुलिस अधिकारियों द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यों को भी रेखांकित किया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अस्मिता को संजोए रखने के लिए विभिन्न सुरक्षा बलों के मध्य सामंजस्य व एक दूसरे के प्रति समझ आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पुस्तक युवाओं को सैन्य बलों व राष्ट्रीयता के प्रति प्रेरित करेगी।
लेफ्टिनेंट जनरल ए एस भिंडर ने लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों के साथ अपने एनडीए से प्रारम्भ अनुभव साझा किए व लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। पुस्तक का विमोचन राजस्थान पुलिस अकादमी रजत बुक कॉर्नर और पेंगुइन इंडिया द्वारा किया गया।

पुस्तक विमोचन के बाद लेफ्टिनेंट जनरल श्री ढिल्लो और मोहित बत्रा के मध्य पुस्तक एवं श्रोताओं से प्रश्नोत्तर पर सैशन आयोजित किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल श्री ढिल्लो ने बताया कि अपने एनडीए से सैन्य जीवन एवं विशेष रूप से कश्मीर में आतंकवादियों के विरुद्ध की गई कार्यवाहियों के परिप्रेक्ष्य में पुस्तक "कितने गाजी आए कितने गाजी गए" की रचना की गई है। पुस्तक लेखन का प्रारम्भिक मुख्य उद्देश्य युवाओं को सैन्य जीवन के बारे में परिचय देना था। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस पुस्तक का हिंदी अनुवाद प्रकाशित होगा। उनकी अगली पुस्तक लीडरशिप पर आधारित होगी।

उन्होंने सवालो के जवाब में कहा कि कश्मीर में आतंकवाद है लेकिन सारे कश्मीरी आतंकवादी नही है। सामान्य कश्मीरी भले एवं अच्छे मेहमान नवाज़ है। उन्होंने बताया कि आर्टिकल370 कश्मीर के भारत मे विलय के समय 1947 में नहीं बल्कि 1949 में अस्तित्व में आया था। आर्टिकल370 व 35 ए का संबंध किसी धर्म विशेष से सम्बंधित नहीं है। उन्होंने सैन्य अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के पीछे उनकी पत्नियों के त्याग को भी रेखांकित किया।

रजत बुक कॉर्नर के मोहित बत्रा ने बताया कि प्रकाशन के एक सप्ताह में ही देश मे सर्वाधिक बिक्री वाली पुस्तक बन गई है।

आरपीए निदेशक और महानिदेशक श्री राजीव शर्मा ने अथितियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने स्वागत उदबोधन में पुस्तक के विषय वस्तु की भी जानकारी दी।

श्रीमती अलका भटनागर ने पुस्तक लेखक लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।

समारोह में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एस सेंगत्थिर व श्रीमती प्रशाखा माथुर, सेवानिवृत्त डीजीपी श्री बेंस सहित पुलिस सेवा तथा भारतीय सेना के अधिकारी गण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Release of the book Kitne Ghazi Aaye Kitne Ghazi Gaye
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: book, kitne ghazi aaye kitne ghazi gaye, lt gen kjs tiny dhillon, rajasthan police, lt gen as bhinder, director general of police, dgpumesh mishra, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved