जयपुर। राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल प्रथम (सामान्य, विशेष शिक्षा) के लिए आंसर की जारी कर दी है। यह परीक्षा 1 मार्च, 2023 को हुई थी। इसमें प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए अध्यापकों की भर्ती की जानी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आय़ोग के मुताबिक परीक्षा कोड विषय वार जैसे विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी आदि विषयों की उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस आंसर की को लेकर यदि किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति है तो वह 20 मार्च को रात्रि 12 बजे से 22 मार्च की मध्य रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। आपत्तियां मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या और उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही दर्ज कराई जा सकेंगी।
उल्लेखनीय है कि इस आंसर-की के लिए अभ्यर्थी काफी समय से इंतजार कर रहे थे। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने भी राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारियों से अध्यापक भर्ती परीक्षा की आंसर की जल्दी जारी करने की मांग की थी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में वांछित मुठभेड़ में ढेर
Daily Horoscope