• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एसएमएस अस्पताल में बनेगा क्षेत्रीय ऑपथैल्मोलॉजी संस्थान

Regional ophthalmology institute will be created at SMS Hospital - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वनय कर निर्धारित लक्ष्यों को अर्जित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि एसएमएस अस्पताल में क्षेत्रीय ऑपथैल्मोलॉजी संस्थान स्थापित करने के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। गुप्ता गुरुवार अपराह्न स्वास्थ्य भवन में राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने विश्वास जताया कि क्षेत्रीय संस्थान की स्थापना से गुणवत्तापूर्ण आई बैंक केयर सेवाओं, विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही शोध गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि प्रदेश के मेडिकल कालेजों, जिला चिकित्सालयों, स्वयंसेवी संगठनों व निजी चिकित्सालयों के माध्यम से नेत्र शिविर आयोजित कर मोतियाबिंद के निशुल्क आपरेशन किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 से फरवरी 2017 तक 7 लाख से अधिक मरीजों के निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन कर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराई गई हैं। इस दौरान 5 हजार से अधिक नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए हैं।

मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने स्वास्थ्य भवन में बैठक कर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित गतिविधियों की समीक्षा की एवं आगामी कार्ययोजना परचर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गुप्ता ने तनाव प्रबंधन एवं मानसिक बीमारियों के उपचार सेवाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिये विशेष कार्ययोजना बनाकर सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में सीएचसी स्तर पर आउटरीच कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने एवं आमजन तक सुगमता से पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन बनाने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Regional ophthalmology institute will be created at SMS Hospital
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: regional ophthalmology institute, created, sms hospital, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved