• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

रीजनल नॉलेज एक्सचेंज कार्यशाला ऑन स्टार्टअप के दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन

जयपुर। राजस्थान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने कहा कि राजस्थान पर्यटन, कला एवं संस्कृति और अद्भुत विरासत के लिए जाना जाने वाला प्रदेश है जिसने हाल ही में स्टार्टअप के क्षेत्र में बेहद सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया हमें एक स्टार्टअप की व्यवस्था लानी होगी जिससे हम आने वाले समय में कृषि, स्वास्थ्य एवं डाटा संग्रह के क्षेत्र में भरपूर विकास कर सकें।

प्रमुख शासन सचिव सोमवार को यहां एक होटल में राजस्थान सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप क्षेत्रीय ज्ञान विनिमय कार्यशाला (रीजनल नॉलेज एक्सचेंज कार्यशाला ऑन स्टार्टअप) के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे।

इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्टार्टअप ईको सिस्टम की वृद्धि , हितधारकों को त्वरित समाधान एवं लाभ पहुंचाने के लिए स्थायी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार आई-स्टार्ट के माध्यम से स्टार्टअप्स को निवेशकों, त्वरकों और इनक्यूबेटरों से जुड़ने में मदद कर रहा है, जिससे नये स्टार्टअप्स को व्यवसाय के लिए निवेशकों के अवसर प्रदान हो सकें।

कुमार ने बताया कि राजस्थान सरकार राज्य में स्टार्टअप के ईको सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए राज्य सरकार स्टार्टअप को प्रोत्साहित करते हुए योग्यता आधारित फंडिंग उपलब्ध करा रही है ऋण एवं इक्विटी के रूप में। उन्होंने बताया केंद्र सरकार के साथ मिलकर स्टार्टअप शुरू करने में मदद करने के लिए एक अद्वितीय ‘‘स्टार्टअप रैंकिंग कार्यक्रम‘‘ की शुरुआत की गई है। इससे स्टार्टअप की सफलता और वित्त सहायता की संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा।

प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि स्टार्टअप के व्यवसाय को आकार देने एवं उन्हें दुनिया में पहुंचाने में मदद करने के लिए भारत में पहली बार निःशुल्क उष्मायन (इनक्यूबेशन) केंद्र खोला गया है। यह केन्द्र स्टार्टअप के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं (हाई स्पीड इंटरनेट, कॉन्फ्रेंस रूम, थियेटर आदि ) से लेस है। उन्होंने बताया यह केंद्र स्टार्टअप्स के लिए एक ही छत के नीचे निःशुल्क कनेक्टिविटी, फंडिंग के अवसर, परामर्श, प्रौद्योगिकी और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करता है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Regional Knowledge Exchange Workshop on Startup
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: principal secretary abhay kumar, ias abhay kumar, regional knowledge exchange workshop, startup, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved