जयपुर। राजस्थान लघु उद्योग निगम व एक्सपोर्ट कौंसिल के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने कहा की केंद्रीय बजट में बेरोज़गारी व महंगाई नियंत्रण का कोई उपाय नहीं बताया गया है। साथ ही ग़रीबी दूर करने एवं किसानों की आत्महत्या रोकने की कोई सोच नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य व देश के अल्प संख्यकों के लिए बजट में कोई घोषणा नहीं है । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अरोडा ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बड़े आँकड़े व खोखले सपनों से बुना यह बजट देश के 10 प्रतिशत अमीरों, जो 75 प्रतिशत अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करते हैं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट बताती है की देश में असमानता बढ़ रही है यह बजट इस खाई को और बढ़ाएगा।
उन्होंने ने कहा कि जयपुर के जवाहरात उद्योग को सोने चाँदी पर आयात शुल्क कम होने की उम्मीद थी, अपितु उसमें वृद्धि समानांतर अर्थव्यवस्था को बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली घोषणाओं के क्रियान्वयन का कोई ज़िक्र भी इस बजट में नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता को ईआरसीपी की घोषणा कि उम्मीद थी, जो पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के बाद अब किचन चिमनी भी महँगी करदी जिससे गृहिणी का बजट डगमगा गया है।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद पटियाला जेल से रिहा
भारत में व्हाट्सएप ने फरवरी में रिकॉर्ड 45 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
बड़े बदलाव के बीच ट्विटर ने भारत में 6.8 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
Daily Horoscope