• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रबी उपज की रिकार्ड खरीद, 11 लाख 92 हजार मीट्रिक टन खरीद

Record procurement of Rabi crop, procurement of 11 lakh 92 thousand metric tonnes - Jaipur News in Hindi

जयपुर। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में 22 जून तक एक ही सीजन में 4 लाख 6 हजार 785 किसानों से 4 हजार 631 करोड़ रुपये मूल्य की 11 लाख 92 हजार मी. टन से अधिक की कृषि उपज की खरीद की जा चुकी है जो मात्रा एवं लागत दोनों की दृष्टि से एक रिकार्ड है।
किलक ने बताया कि प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर सरसों, चना एवं गेहूं तथा बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत लहसुन की खरीद का कार्य तेजी से किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि प्रदेश के 2 लाख 18 हजार 186 किसानों को उनकी उपज के समर्थन मूल्य पर बेचान के लिये 2 हजार 449 हजार करोड़ रुपये का भुगतान उनके पंजीकृत बैंक खातों में ऑनलाइन कर दिया गया है।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि यह पहली बार है कि किसानों की सहूलियत के लिये प्रदेश में रिकार्ड 543 खरीद केन्द्र स्थापित किये गये हैं। किसानों से ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से खरीद की जा रही है जिसके प्रति किसानों में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने बताया कि चालू सीजन में 6 लाख 25 हजार 533 किसानों ने अपनी उपज को बेचने के लिये पंजीयन करवाया है।
उन्होंने बताया कि सरसों के लिये 225 खरीद केन्द्र बनाकर 1 लाख 67 हजार 593 किसानों से 1 हजार 846 करोड़ 97 लाख रुपये मूल्य की 4 लाख 61 हजार 742 मी. टन की खरीद की जा चुकी है। इसी प्रकार चने के लिये बनाये गये 194 खरीद केन्द्रों पर 2 लाख 4 हजार 73 किसानों से 2 हजार 329 करोड़ 4 लाख रुपये मूल्य का 5 लाख 29 हजार 327 मी. टन चना की खरीद हो चुकी है।गेहूं के लिये बनाये गये 95 खरीद केन्द्रों पर 15 हजार 697 किसानों से 228 करोड़ 32 लाख रुपये मूल्य का 1 लाख 31 हजार 594 मी. टन गेहूं खरीदा गया। गेहूंं की खरीद 15 जून तक पूरी हो चुकी है।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि राजफैड द्वारा 19 हजार 422 किसानों से बाजार हस्तक्षेप योजना से 227.53 करोड रूपये की लहसुन खरीद की गई है।कोटा, बांरा, बून्दी, प्रतापगढ, झालावाड, चित्तौडगढ एवं जोधपुर में 29 केन्द्रों पर 69 हजार 857मी. टनकी लहसुन खरीद हो चुकी है।उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने 18 जून तक लहसुन की उपज बेची थी उनके बैंक खातो में ऑनलाईन भुगतान कर दिया गया है। इस प्रकार 15 हजार 669 किसानों को 183.23 करोड रूपये का भुगतान किया जा चुका है। प्रारम्भ में 11 केन्द्रों पर खरीद शुरू की गई थी जिसे किसानों की मांग के अनुसार बढ़ाकर 29 किया गया। लहसुन खरीद 30जून तक होगी।
उन्होंने बताया कि किसानों से पारदर्शी ढंग से खरीद की जा रही है और किसान को अपनी उपज की तुलाई की दिनांक से लेकर उसके खाते में उपज के मूल्य को ट्रांसफर करने तक की सूचना उनके पंजीकृत मोबाइल पर दी जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Record procurement of Rabi crop, procurement of 11 lakh 92 thousand metric tonnes
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, jaipur, coprative minister ajay singh kilik, rabi crop, procurement, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved