• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर में रेव पार्टी पर छापा : नशे की हालत में 50 युवक-युवतियां गिरफ्तार, होटल से भारी मात्रा में शराब जब्त

Rave party raid in Jaipur: 50 young men and women arrested in inebriated condition, huge amount of liquor seized from hotel - Jaipur News in Hindi

बगरू थाना इलाके के 'कैएलम अथर्वा पैलेस एंड रेस्टोरेंट' में देर रात पुलिस की रेड, 10 लड़कियां भी हिरासत में जयपुर। राजधानी जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में बीती रात एक रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारकर बड़ा खुलासा किया। 'कैएलम अथर्वा पैलेस एंड रेस्टोरेंट' नामक होटल में चल रही इस पार्टी में 50 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 10 युवतियां भी शामिल हैं। पार्टी में नशे का सामान और अवैध रूप से परोसी जा रही शराब भी जब्त की गई। होटल संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे भी गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि हिम्मतपुरा क्षेत्र के एक होटल में अवैध रेव पार्टी आयोजित की जा रही है। इस पर पुलिसकर्मियों को सादा वेश में मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पुष्टि के बाद रात 1.30 बजे बगरू और बिंदायका थानों की संयुक्त टीम को भेजा।
पुलिस के अनुसार, होटल में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां नशे की हालत में मौजूद थे और तेज आवाज में डीजे पर नाच रहे थे। जैसे ही पुलिस ने छापा मारा, वहां मौजूद कुछ युवक और युवतियां भागने की कोशिश करने लगे। चेहरा छुपाते कुछ युवकों की तस्वीरें भी सामने आईं हैं।
होटल संचालक भी गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान होटल संचालक से शराब परोसने के लिए जरूरी लाइसेंस की मांग की गई, लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इस पर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। होटल में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी और किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी।
युवतियों के साथ डांस कर रहे थे नशे में युवक
बगरू थाना प्रभारी सीआई मोतीलाल के अनुसार, रेव पार्टी में नशे में धुत युवक युवतियों के साथ डांस कर रहे थे। पुलिस ने तुरंत डीजे बंद कराया और सभी को पार्टी बंद करने का निर्देश दिया। कुछ युवक और युवतियां भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोककर हिरासत में लिया।
सभी को थाने में रखा गया
पुलिस सभी 50 लोगों को बिंदायका थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। होटल में परोसी गई शराब की जांच की जा रही है कि वह नकली थी या असली, साथ ही किस स्रोत से लाई गई थी।
पुलिस ने बढ़ाई सख्ती
डीसीपी वेस्ट का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी रहेगी। होटल, रेस्टोरेंट और फार्म हाउस मालिकों को चेताया गया है कि वे किसी भी पार्टी या आयोजन से पूर्व आवश्यक अनुमतियां लें, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rave party raid in Jaipur: 50 young men and women arrested in inebriated condition, huge amount of liquor seized from hotel
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rave party, raid, jaipur, arrested, inebriated condition, iquor seized, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved