• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विजयादशमी पर जगह-जगह होगा रावण दहन, यह खबर पढ़ें

Ravana dhahan on Vijayadashmi - Jaipur News in Hindi

जयपुर। बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक और अहंकार एवं असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व का पर्व विजयादशमी आज मनाया जाएगा। प्रदेशभर में इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। कहीं 105 फीट तो कहीं 80 फीट के अलावा अलग-अलग साइज के रावण के पुतले दहन के लिए खड़े किए जा चुके हैं। जयपुर में विजयादशमी मनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजधानी के विद्याधरनगर, झोटवाड़ा, आदर्शनगर, सांगानेर, मानसरोवर, शास्त्रीनगर में रावण के बड़े पुतलों का दहन होगा तो वहीं कॉलोनियों में छोटे बच्चों ने भी रावण बनाकर दहन की तैयारियां कर ली हैं।

आदर्श नगर के दशहरा मैदान में श्रीराम मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में शाम 7:30 बजे रावण दहन होगा। यहां करीब 105 फीट का रावण पुतला और 90 फीट का कुंभकर्ण का पुतला बनाया गया है। इससे पहले आदर्शनगर के श्रीराम मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा पंचवटी सर्किल, राजापार्क चौराहा, लक्ष्मीनारायण मंदिर, बीस दुकान, फ्रंटीयर कॉलोनी, बर्फखाना, मामा की होटल होती हुई दशहरा मैदान पहुंचेगी।

विद्याधरनगर स्टेडियम में विद्याधरनगर दशहरा मेला समिति की ओर से रावण के साथ कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का भी दहन किया जाएगा। यहां बॉलीवुड कलाकारों के साथ अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां भी देंगे।

मालवीय नगर विकास समिति सेक्टर 12 के तत्वावधान में झूलेलाल पार्क में रावण दहण किया जाएगा। खास बात यह है कि यहां बच्चों ने रावण का पुतला बनाया है। मालवीय नगर विकास समिति सेक्टर 12 के अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी रात्रि 8:30 बजे रावण दहन करेंगे। जन चेतना समिति की ओर से झोटवाड़ा के बोरिग रोड पर 71 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा, वहीं शास्त्री नगर स्थित राष्ट्रपति मैदान में दशहरा मेला समिति शास्त्री नगर की ओर से 80 फीट ऊंचे रावण का दहन होगा। मानसरोवर में अरावली मार्ग, शिप्रा पथ पर रात 10:30 बजे 80 फीट के रावण के पुतले का दहन होगा। जगतपुरा अक्षय पात्र परिसर स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में दशहरा उत्सव और रामलीला का आयोजन शाम 5 बजे से किया जाएगा। उधर श्री खोले के हनुमान मंदिर में रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ravana dhahan on Vijayadashmi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vijayadashmi, rajasthan news, rajasthan hindi news, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved