जयपुर। प्रदेश के जालोर, सिरोही, पाली एवं बाड़मेर सहित बाढ़ प्रभावित जिलों में आपदा एवं राहत कार्यों के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है। इसके साथ ही प्रवासी राजस्थानी एवं उद्यमी बाबूलाल एम. भंसाली ने भी एक करोड़ रुपए का चेक बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजे से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर आरएएस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एसोसिएशन अध्यक्ष पवन अरोड़ा के नेतृत्व में मुलाकात की और बाढ़ पीडि़तों के लिए एक दिन का वेतन देने की बात कही। मुख्यमंत्री से भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स लिमिटेड, मुंबई के प्रबंध निदेशक बाबूलाल एम. भंसाली ने भी मुलाकात की और बाढ़ पीडि़तों के लिए एक करोड़ रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेंट किया। राजे से मुलाकात के दौरान भंसाली ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी होने के नाते प्राकृतिक आपदा की इस मुश्किल घड़ी में फंसे प्रदेशवासियों की मदद करना मेरा दायित्व है।
लैंड फॉर जॉब मामला : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से CBI दफ्तर में पूछताछ शुरू
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी..यहां देखे
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope