जयपुर। नेट-थियेट के कार्यक्रमों में आज का "पधारो बिंदायक भजन संध्या" एक अद्वितीय आयोजन रहा, जहाँ गणपति बप्पा की महिमा का गुणगान हुआ। सुप्रसिद्ध भजन गायक आनंद पुरोहित ने अपनी सुरीली आवाज में गजानंद के भजनों की ऐसी अविरल धारा प्रवाहित की कि दर्शक भक्ति रस में डूब गए। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश चतुर्थी के अवसर पर उनके लोकप्रिय भजन *"रनत भंवर सु आजो, थे रिद्धि सिद्धि का भरतार"* से हुई, जिसने पूरे माहौल को पवित्र और उमंग से भर दिया। इसके बाद उन्होंने *"गणपति पुरण कीजो काज, जो मांगे दाता तुरंत देते हैं"* जैसे भजनों से दर्शकों का मन मोह लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आनंद पुरोहित के इस गायन में कोरस का भी बेहतरीन सहयोग मिला, जिसमें लवीना भार्गव, तनु कंवर, योगेश शर्मा, और मोहित सैनी ने सुरों का बखूबी साथ दिया। तबले पर धनंजय डांगी की सुरीली संगत और गिटार पर आयुष पुरोहित के लाजवाब प्रदर्शन ने इस शाम को और भी यादगार बना दिया।
इस कार्यक्रम का संयोजन नवल डांगी ने किया, जबकि मंच सज्जा वीरेंद्र सिंह राठौड़ और उनकी टीम ने की। प्रकाश व्यवस्था और कैमरा संचालन मनोज स्वामी तथा संगीत की धुनों में जान भरने का कार्य विनोद सागर गढ़वाल ने किया।
यह संध्या एक यादगार आयोजन के रूप में गणपति की कृपा का प्रतीक बनी, जिसने सभी दर्शकों को भक्ति और संगीत की दुनिया में डुबो दिया।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा, 'मैं केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूरे सहयोग की आशा करती हूं'
भारत ने कनाडा के ताजा आरोपों को बताया 'बेतुका', ट्रूडो के राजनीतिक एजेंडे पर साधा निशाना
सेंसेक्स 591 अंक चढ़ा, रियलिटी और आईटी शेयरों में हुई खरीदारी
Daily Horoscope