जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का विवाद दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बंगले पर राहुल गांधी के साथ बैठक में लगभग सुलझ गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मल्लिकार्जुन खड़गे के बंगले पर चली लगभग 4 घंटे की बैठक में तय किया गया कि अगला विधानसभा चुनाव अशोक गहलोत और सचिन पयलट दोनों मिलकर लड़ेंगे।
मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा- दोनों नेताओं के नेतृत्व में ही इस साल होने वाला राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। अभी दोनों के बीच एक फेज की बातचीत होनी बाकी है।
अब पायलट के बयान का इंतजार
केसी वेणुगोपाल ने सुलह का दावा किया है, लेकिन अभी तक सचिन पायलट ने कोई बयान नहीं दिया है। अब पायलट के बयान का इंतजार है। पायलट की तीनों मांगों और सियासी मुद्दों पर फैसला कांग्रेस अध्यक्ष को करना है। सुलह के फॉर्मूले को उजागर नहीं करके अभी केवल हाईकमान पर फैसला छोड़ने की बात कही है।
केसी वेणुगोपाल ने कहा- 4 घंटे विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ मीटिंग हुई है। बैठक में तय हुआ कि गहलोत और पायलट मिलकर एक साथ चुनाव लड़ेंगे। गहलोत और पायलट दोनों ने हाईकमान पर फैसला छोड़ दिया है।
अब 7 अक्टूबर तक जमा करा सकेंगे 2000 रुपये के नोट ,RBI ने दी जानकारी
नड्डा राजस्थान के नेताओं संग करेंगे बैठक- इससे पहले वसुंधरा और मेघवाल ने की जोशी से मुलाकात
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope