जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीना ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत हर पात्र व्यक्ति को लाभ मिले इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि योजना के तहत कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे उसका नाम जुड़वाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मीना शून्यकाल में विधायक कल्पना देवी के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अपना वक्तव्य दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कोटा जिले में योजना के तहत पात्र व्यक्तियों का नाम जोड़ने का प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र 67.7 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में 45.61 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में एक जनवरी से दिसम्बर 2019 तक ग्रामीण क्षेत्र में 30 हजार 571 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 32 हजार 295 नए नाम जोड़े गए है।
उन्होंने कहा कि योजना में कोई भी पात्र व्यक्ति नाम जुड़वाने के लिए साधारण कागज पर अपने दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन उपखण्ड अधिकारी अथवा जिला रसद अधिकारी को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कहीं से यदि नाम नहीं जोड़ने की शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर विशेष ध्यान देकर नाम जुड़वाने की कार्रवाई की जाती है। उन्होंने डीलरों से बकाया राशि वसूली के सम्बन्ध में कहा कि इसमें नियमानुसार कार्रवाई कर वसूली की जा रही है।
मीना ने बताया कि भारत सरकार द्वारा राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों के समावेशन के लिए वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार चयन की सीमा ग्रामीण क्षेत्र में 69.09 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्र में 53 प्रतिशत निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों की चयन प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा निर्धारित है। खाद्य सुरक्षा प्रदान करने हेतु पात्र व्यक्तियों की पहचान के लिए राज्य सरकार द्वारा समावेश (पात्र) सूची में 32 श्रेणियों को शामिल किया गया है।
उन्होंने कोटा जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने की जनकारी देते हुए बताया कि पंचायत समिति लाडपुरा की ग्राम पंचायत बोराबास में 4 हजार 621 की जनसंख्या में 3 हजार 952 नाम जोड़कर 85.52 प्रतिशत नाम जोड़े गए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत डोल्या में 3 हजार 470 की जनसंख्या में 2 हजार 993 नाम जोड़कर 86.25 प्रतिशत नाम जोड़े गए। ग्राम पंचायत भवरिया में 4 हजार 912 की जनसंख्या में 4 हजार 100 नाम जोड़कर 83.47 प्रतिशत नाम जोड़े गए। इसी प्रकार पंचायत समिति लाडपुरा में 1 लाख 17 हजार 838 की जनसंख्या में 94 हजार 72 नाम जोड़कर 79.83 प्रतिशत नाम जोड़े गए।
मीना ने बताया कि नगर निगम कोटा के वार्ड नं. 4 में 16 हजार 362 की जनसंख्या में 14 हजार 451 नाम जोड़कर 88.32 प्रतिशत नाम जोड़े गए। इसी प्रकार वार्ड नं. 5 में 33 हजार 624 की जनसंख्या में 11 हजार 950 नाम जोड़कर 35.65 प्रतिशत नाम जोड़े गए। वार्ड नं. 24 में 10 हजार 782 की जनसंख्या में 4 हजार 522 नाम जोड़कर 41.94 प्रतिशत नाम जोड़े गए। वार्ड नं. 25 में 16 हजार 118 की जनसंख्या में 9 हजार 86 नाम जोड़कर 56.25 प्रतिशत नाम जोड़े गए। इसी प्रकार नगर पालिका रामगंजमण्डी में 41 हजार 328 की जनसंख्या में 17 हजार 279 नाम जोड़कर 41.86 प्रतिशत नाम जोड़े गए।
शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष, आंसू गैस और केमिकल स्प्रे का किया गया इस्तेमाल
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 14 घायल
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope