जयपुर। प्रदेश के रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने बताया है कि राखी के त्यौहार के अवसर पर उपभोक्ता संघ द्वारा उपहार राखी मेला का आयोजन कर निश्चित तौर पर एक अच्छी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि इस मेले के आयोजन से जयपुरवासियों को प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत एवं परम्पराओं के आधार पर तैयार की गई राखियां उपलब्ध कराई गई हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि मेले में राखियों को न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध कराया गया है, जिससे इनका मूल्य बाजार मूल्य से 40 से 50 प्रतिशत तक कम है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य जयपुरवासियों को उचित मूल्य पर उच्चगुणवत्तापूर्णउत्पाद एवं सेवायें उपलब्ध कराने का है और हम हर वर्ष पटाखा मेला का आयोजन कर इसे साबित भी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि मेले का आयोजन भवानी सिंह रोड स्थित नवजीवन उपहार सहकारी बाजार में 15 अगस्त तक सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जायेगा।
उपभोक्ता संघ के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग ने बताया कि उपहार राखी मेला में राखियों की पूरी रेंज उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले में जोधपुर की विशेष राखियों को उपलब्ध कराया गया है। इसमें चूड़ा राखी, भाई-भाभी सेट, फेंसी कड़ा राखी, बेल्ट राखी राम राखी, लुम्बा राखी की सभी वैरायटी शामिल हैं।
गर्ग ने बताया कि मेले में जोधपुर की जरी बूटी स्टोन राखी, रेडियम पॉलिश राखी, बूटी राखी, बांधने, मोर पंख राखी, बच्चों की विशेष म्यूजिकल राखी सहित चांदी पालिश की राखी उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि मेले में राखी बांधने के लिये सजावटी प्लेट, पानी के नारियल, बीकाजी के सभी उत्पाद, उपहार की वस्तुयें यथा-बैडशीट, एमएमटीसी के सोने एवं चांदी के सिक्के उपलब्ध कराये गये हैं।
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
आरक्षण विवाद: बंजारों ने येदियुरप्पा के घर पर किया पथराव
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope