• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजीविका SHG महिलाओं ने जेईसीसी जयपुर में नए आपराधिक कानूनों पर लाइव प्रदर्शनी में भाग लिया

Rajivika SHG Women Participate in Live Exhibition on New Criminal Laws at JECC, Jaipur - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका), जयपुर के तहत लगभग 1,000 स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं ने राजस्थान पुलिस द्वारा जयपुर एग्ज़िबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC), सीतापुरा में आयोजित नए आपराधिक कानूनों पर लाइव प्रदर्शनी में भाग लिया। यह प्रदर्शनी 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य नए आपराधिक कानूनों के प्रावधानों तथा उनकी नागरिकों, विशेषकर महिलाओं के लिए प्रासंगिकता के बारे में जन-जागरूकता बढ़ाना है। प्रदर्शनी को इस प्रकार तैयार किया गया है कि जटिल कानूनी प्रावधानों को इंटरैक्टिव डिस्प्ले, ऑडियो-विज़ुअल प्रस्तुतियों और लाइव डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से सरल और समझने योग्य बनाया जा सके। विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा, साइबर एवं डिजिटल अपराध तथा न्याय प्रणाली में सुधार से जुड़े प्रावधानों पर विशेष ध्यान दिया गया है। भ्रमण के दौरान, पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभागियों को कानूनी अधिकारों, अपराध रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं और शिकायत निवारण तंत्र से संबंधित प्रमुख प्रावधानों की जानकारी दी। इस पहल में सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण और स्थानीय/ग्रामीण स्तर पर कानूनी जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों को भी रेखांकित किया गया।
इस भ्रमण ने ग्रामीण महिलाओं को बदलते कानूनी परिदृश्य को समझने और उसके अपने जीवन से प्रत्यक्ष संबंधों को जानने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया। कई प्रतिभागियों ने साझा किया कि यह उनके लिए कानूनी प्रणाली को इतने गतिशील और व्यावहारिक रूप में देखने का पहला अनुभव था।
यह आयोजन महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और कानूनी सशक्तिकरण के प्रति राजीविका की निरंतर प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है, जो जयपुर जिले एवं उससे आगे आत्मविश्वासी, जागरूक और आत्मनिर्भर ग्रामीण समुदायों के निर्माण के उसके मिशन के अनुरूप है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajivika SHG Women Participate in Live Exhibition on New Criminal Laws at JECC, Jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rajivika, self help group\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved