जयपुर । रविवार को बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी राजस्थान कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में राजेंद्र राठौड़ को अपना नेता प्रतिपक्ष और सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। बैठक में बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों की बीजेपी मुख्यालय में बैठक के बाद शाम करीब साढ़े चार बजे इसकी घोषणा की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मेरे जैसे जमीनी कार्यकर्ता को आज भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। नई जिम्मेदारी सौंपी है। मैं इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी जिम्मेदारियां सम्भाली हैं। इसलिए मुझे कोई परेशानी नहीं आएगी। हम गहलोत सरकार को घेरेंगे और मनमानी नहीं करने देंगे।
विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंचने पर उनके समर्थकों ने नारेबाजी की और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं चूरू से फूलों का गुलदस्ता लेकर आए राजेंद्र राठौड़ के समर्थकों ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की। इससे पहले विधायक दल की बैठक के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल नाराज होकर चले गए। लेकिन वरिष्ठ नेताओं के समझाने के बाद वे लौट आए।
इस दौरान विधायक दल की बैठक वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया और गजेंद्र सिंह शेखावत समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे।
नए संसद भवन का उद्घाटन भारत की लोकतांत्रिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
'जब हम सड़क पर पिट रहे थे, प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे' : साक्षी मलिक
शीर्ष पहलवानों का धरना : जंतर-मंतर पर पसरा सन्नाटा, पुलिस बोली- फिर से इकट्ठा नहीं होने देंगे
Daily Horoscope