जयपुर । पिछले 24 घंटों में जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में तेज आंधी बारिश दर्ज की गई है। जैसलमेर में भारी बारिश, सर्वाधिक बारिश जैसलमेर में 77mm रिकॉर्ड की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आज भी पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में उत्तरी पाकिस्तान व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है। तथा राज्य के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र भी मौजूद है। आज एक बार पुनः जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग के जिलों में तेज मेघगर्जन, तेज अंधड़ व तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में भी मध्यम दर्जे का मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
आंधी बारिश की गतिविधियां 30 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों में जारी रहने की संभावना है।
जून के प्रथम सप्ताह में भी राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
तेलंगाना दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, राज्य को देंगे 13,500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
अमेरिका के साथ बातचीत में जयशंकर ने आतंकवाद के प्रति कनाडा के रवैये का मुद्दा उठाया
चीन-पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन, सेना में शामिल होंगे 156 'प्रचंड' लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर
Daily Horoscope