• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान की टीम ने अलीगढ़ यूपी में भ्रूण लिंग परीक्षण करते पकड़ा

Rajasthan team caught in fetus gender tests in Aligarh UP - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा उत्तरप्रदेश में अब तक की 92वीं तथा दूसरे राज्यों में जारी 24वीं कार्यवाही करतेे हुए अलीगढ में जीवन सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल एवं टेस्ट ट्यूब सेंटर पर डिकाॅय आॅपरेशन किया गया। यहां भ्रूण लिंग परीक्षण करते

इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए नवीन जैन, अध्यक्ष, राज्य समुचित प्राधिकारी (पीसीपीएनडीटी) एवं मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान ने बताया कि नीमकाथाना का दलाल महेश कुमार द्वारा गर्भवती महिलाओं को लिंग जांच के लिए उत्तरप्रदेश के अलीगढ में ले जाया करता है। इस सूचना की पुष्टि करवाई गयी। पुष्टि के दौरान ज्ञात हुआ कि स्वंय दलाल द्वारा अपनी ही बहिन का भू्रण परीक्षण अलीगढ ले जाकर करवाया गया। टीम द्वारा 30,000 रू गर्भवती महिला को देकर दलाल के पास भेजा गया जो विभिन्न गांवों से रास्ते बदलते हुए सोमवार दोपहर बाद अलीगढ पहुंचा।उसने अलीगढ के विसमपुर स्थित जीवन सुपर स्पेश्यलिटी तथा टेस्ट बेबी सेंटर पर डाॅ. दिव्या चौधरी से उक्त कार्य करवाया गया। इस हेतु डाॅ. चौधरी द्वारा किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं लिये गयेे न ही फाॅर्म (एफ) भरा गया। लिंग परीक्षण कर लडकी होना बता दिया। इस दौरान दलाल महेश कुमार दो अन्य दलाल रिंकू तथा अनिल के सम्पर्क के साथ आ चुका था। मौका मिलते ही टीम द्वारा दबिश देकर तीनों दलाल तथा डाॅ. दिव्या चैधरी को रगें हाथ पकड लिया। इसी दौरान दिव्या चौधरी के पति डाॅ. जयंत द्वारा अस्पताल के अन्य स्टाफ तथा अन्य निजी चिकित्सकों को बुलाकर हंगामा करवा दिया गया। इसका फायदा उठाकर डाॅ. दिव्या चौधरी व उसका पति फरार हो गया। मौके पर निरीक्षण दल द्वारा सोनाग्राफी मशीन को कलक्टर अलीगढ के प्रतिनिधि सहायक कलक्टर रामस्वरूप पाण्डे की उपस्थिति में सीज कर दिया गया। अन्य आरोपियों को लेकर टीम सीकर पहुंच गयी। इन्हें कल कोर्ट में पेश किया जायेगा। नवीन जैन अध्यक्ष, राज्य समुचित प्राधिकारी (पीसीपीएनडीटी) एवं मिशन निदेशक, एनएचएम ने बताया कि पीसीपीएनडटी सैल के नोडल अधिकारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में पुलिस निरीक्षक श्रीराम बडसरा, हैड कानि सांवरमल, कानि विजयपाल व शंकर एवं जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक (सीकर) नंदलाल पुनिया व जिला आशा समन्वयक (झुन्झुनू) व जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक (झुन्झुनू) दिनेश कुमार शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan team caught in fetus gender tests in Aligarh UP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, up news, aligarh news, up, rajasthan team caught in fetus gender tests in aligarh up, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved