जयपुर। राजस्थान राज्य आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धित संस्थानों के लिए मंगलवार को प्रथम ओरिएंटेशन कैंप का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन राजस्थान विश्वविद्यालय के रामास्वामी सभागार में किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम में राजस्थान राज्य आई.एल.डी. विश्वविद्यालय के कुलपति ललित के. पंवार ने बताया कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री दोनों की यह मंशा है कि युवाओं को कौशल प्रशिक्षण मिले जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ सके । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रथम बार कौशल विकास के लिए नया मंत्रालय बनवाया गया तथा बजट में अधिकाधिक धनराशि आवंटित की गई इससे यह पता चलता है कि इस क्षेत्र की महत्ता लगातार बढ़ रही है।
पंवार ने कहा कि भारत विश्व का सबसे अधिक युवाओं वाला देश है। इन युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भागीदारी जरूरी है। ऎसे में इनको हुनरमंद बनाकर रोजगार का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य आई. एल. डी. कौशल विश्वविद्यालय 30 मार्च 2017 को अधिनियम के द्वारा बनाया गया था। इस विश्वविद्यालय का प्रथम शैक्षणिक सत्र 2018-19 में शुरू हुआ और प्रथम वर्ष में ही प्रदेश के 13 जिलों के 63 शिक्षण संस्थानों ने विश्वविद्यालय से संबद्धता हासिल की है।
लोकसभा की सदस्यता खत्म होने पर राहुल गाँधी का ट्वीट- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
दिल्ली की अदालत ने पुलिस को राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले की जांच करने का दिया निर्देश
Daily Horoscope