• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड: विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी

Rajasthan Staff Selection Board: Examination results for different continued - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी किये गये।

बोर्ड सचिव डॉ. मुकुट बी. जागिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मार्च 2019 को आयोजित पर्यवेक्षक (महिला), (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटा) सीधी भर्ती परीक्षा-2018 के गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 291 एवं अनुसूचित के 18 विज्ञापित पदों में MBC के अतिरिक्त 11 पदों को जोड़ते हुए कुल 320 पदों के विरूद्ध लगभग 1.5 गुणा (गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 517 एवं अनुसूचित क्षेत्र 34) अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

इसी प्रकार 3 मार्च 2019 को आयोजित कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2018 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1589 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 243 विज्ञापित पदों में MBC के अतिरिक्त 64 पदों को जोड़ते हुए कुल 1896 पदों के विरूद्ध लगभग 1.5 गुणा (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2485 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 367) अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

इसी प्रकार 3 मार्च 2019 को आयोजित प्रयोगशाला सहायक सीधी भर्ती परीक्षा-2018 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 954 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 246 विज्ञापित पदों में MBC के अतिरिक्त 31 पदों को सम्मिलित करते हुए कुल 1231 के विरूद्ध लगभग 1.5 गुणा (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1477 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 198) अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

इसी प्रकार 16 जनवरी 2019 को आयोजित सुपरवाईजर (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती परीक्षा-2018 के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 158 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 22 विज्ञापित पदों में MBC के अतिरिक्त 6 पदों को सम्मिलित करते हुए कुल 186 पदों के विरूद्ध लगभग 1.5 गुणा (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 254 एवं अनुसूचित क्षे़त्र 27) अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

इन परीक्षा परिणामाें की विस्तृत जानकारी www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan Staff Selection Board: Examination results for different continued
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan staff selection board, various examinations, examination results, release, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved