• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान को “एक्सीलेंस इन विंड एंड हाइब्रिड पॉलिसी” पुरस्कार

Rajasthan receives Excellence in Wind and Hybrid Policy award - Jaipur News in Hindi

जयपुर, । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राजस्थान अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में देश में अग्रणी है। इस दिशा में 30 एवं 31 अक्टूबर को चेन्नई में आयोजित “विंडर्जी इंडिया 2025” सम्मेलन में राज्य को “एक्सीलेंस इन विंड एंड हाइब्रिड पॉलिसी” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने राजस्थान सरकार एवं राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड को यह सम्मान प्रदान किया । राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम की और से यह पुरस्कार जनरल मैनेजर राजीव सिंह ने ग्रहण किया। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में प्रदेश पवन एवं हाइब्रिड ऊर्जा उत्पादन में निरंतर आगे बढ़ रहा है। यह पुरस्कार राज्य सरकार की नीतियों और स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में निरंतर हो रही प्रगति का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि राज्य की निवेशक-हितैषी नीतियाँ और ऊर्जा विभाग की सक्रिय भूमिका ने राजस्थान को देश का अग्रणी ‘ग्रीन एनर्जी हब’ बनाया है। राज्य सरकार का उद्देश्य राज्य को हरित ऊर्जा निवेश और उत्पादन का वैश्विक केन्द्र बनाना है, जिससे रोजगार, नवाचार और तकनीकी नेतृत्व के नए अवसर सृजित हों और राज्य देश के एनर्जी ट्रांजिशन में पथ-प्रदर्शक की भूमिका निभाए। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित गुप्ता ने बताया कि इंडियन विंड टरबाइन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस सम्मलेन में देश-विदेश के ऊर्जा विशेषज्ञों, नीति-निर्माताओं और उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया। राजस्थान को यह पुरस्कार पवन और हाइब्रिड ऊर्जा क्षेत्र में लागू की गई दूरदर्शी नीतियों, निवेशक-अनुकूल वातावरण, तथा सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता के लिए प्रदान किया गया है।
राज्य की पारदर्शी निविदा प्रक्रियाओं, नीतिगत प्रोत्साहनों और निवेशक-सहज दृष्टिकोण ने उद्योग जगत का गहरा विश्वास अर्जित किया है। वर्तमान में राजस्थान प्रदेश 40,407 मेगावाट की स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के साथ पूरे देश में प्रथम स्थान पर है तथा बीकानेर के पूगल क्षेत्र में 2450 मेगावाट सोलर तथा 1250 MW5000 MWh बैटरी ऊर्जा भंडारण क्षमता (बी ई एस एस) का पार्क विकसित किया जा रहा है जो बैटरी ऊर्जा भंडारण क्षमता के साथ देश में सबसे बड़ा पार्क होगा। इसी क्रम में 7 नवंबर को जयपुर में निवेशक सम्मेलन (इनवेस्टर्स मीट) का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan receives Excellence in Wind and Hybrid Policy award
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: wind and hybrid policy award, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved