नई दिल्ली । दिल्ली की प्रमुख समाजसेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर ने कोरोना वायरस कोविड-19 की विश्वव्यापी महामारी की आपदा घड़ी में प्रधानमंत्री केयर रिलीफ़ फण्ड में 11 लाख की सहयोग राशि में देने का निर्णय किया हैं । ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संस्था के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि यह सहयोग राशि शीघ्र ही उचित माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय पहुँचाई जायेंगी।
संस्था के प्रधान रमेश कनोड़िया ने बताया कि संस्था क़े सभी वरिष्ठ सदस्यों की पहली बार विडियो कॉन्फ़्रेन्स से हुई बैठक में सर्वसम्मिति से यह निर्णय किया गया कि इस समय जब हमारा प्यारा देश भी कोविड -19 महामारी से त्रस्त है तब प्रधानमंत्री की अपील पर संस्था की ओर से सहयोग राशि पहुँचाई जाए।
उन्होंने बताया कि संस्था सदा समाज सेवा व देश भक्ति क़े कार्यों में आगे रहते हुए पूर्व में भी आपदा के समय अपना योगदान देने में आगे रही है।
संस्था ने अपने सदस्यों से भी अपील की है कि वे भी अपने अपने स्तर पर प्रधानमंत्री केयर रिलीफ़ फण्ड में अपना सहयोग भिजवायें। इससे प्रेरित होकर पूर्व प्रधान पुष्पेन्द्र गोयल ने सर्वप्रथम एक लाख रू. देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया..देखे तस्वीरें
मालवाहक विमान में पक्षी के टकराने की घटना के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित
1 अप्रेल से राजस्थान में क्या होंगे बदलाव...यहां पढ़े
Daily Horoscope