• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान में बारिश से उदयपुर-जोधपुर में हालत बिगड़े : रेलवे ट्रैक बहा, नेशनल हाईवे बंद

Rajasthan rain worsens condition in Udaipur-Jodhpur: Railway track washed away, National Highway closed - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में स्थिति बिगड़ गई है। जोधपुर और उदयपुर में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। चामुंडा नदी के उफान पर होने के कारण जोधपुर में स्थिति गंभीर हो गई है, और जोधपुर-जैसलमेर रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी बह जाने से ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। इस कारण से दो ट्रेनें बुधवार सुबह से कैंसिल कर दी गई हैं और एक ट्रेन को रास्ते में ही रोक दिया गया है। जोधपुर शहर में पानी की स्थिति नदियों जैसी हो गई है, जिससे यातायात और सामान्य जीवन पर असर पड़ा है।


उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर भी भारी बारिश के कारण बुधवार सुबह 7 बजे लंबा जाम लग गया। पानी भरने से वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लग गई, जिसे दोपहर 1 बजे के आसपास साफ किया गया। लगातार हो रही बारिश के कारण बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, और उदयपुर में बड़े डैम के गेट खोलने पड़े हैं।

पाली के सोजत में सुकड़ी नदी में अचानक पानी का बहाव बढ़ने के कारण एक बाइक सवार बुआ-भतीजा रपट पर बह गए। श्मशान घाट में दाह संस्कार के लिए आए लोगों ने तौलियों की रस्सी बना कर 20 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फिलहाल, बागड़ी और सोजत रोड के बीच का रास्ता बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है।

जोधपुर के तिंवरी ट्रैक पर मिट्टी और कंक्रीट बह जाने के कारण सुबह 7 बजे से ट्रैक पर ट्रेनें बंद हैं। रानीखेत एक्सप्रेस को ओसियां में रोका गया है और जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस के रूट में बदलाव कर दिया गया है। यह ट्रेन अब फलोदी, बीकानेर, रतनगढ़, और चूरू होते हुए काठगोदाम जाएगी। साबरमती एक्सप्रेस और रूणिचा स्पेशल ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।

टोंक में भी चाकल नदी के उफान पर होने से एक युवक बाइक सहित नदी की रपट पर फंस गया। युवक को करीब 11 घंटे बाद बुधवार सुबह निकाला गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 7 सितंबर तक राज्य के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, और मानसून के एक्टिव रहने की संभावना जताई है।

उदयपुर में स्वरूपसागर और उदयसागर डैम के गेट खोलने के साथ ही बांसवाड़ा में माही बजाज डैम भी भर गया है। धौलपुर के पार्वत डैम और चित्तौड़गढ़ के गंभीरी डैम के गेट भी खोले गए हैं। टोंक और बूंदी सहित कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे राहत कार्यों में कठिनाइयाँ आ रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan rain worsens condition in Udaipur-Jodhpur: Railway track washed away, National Highway closed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: national highway, railway track, jodhpur, udaipur, rajasthan, rajasthan rain, rain, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved