जयपुर। राजस्थान आईटी दिवस 2023 फेस्ट का मंगलवार को समापन हुआ। इस अवसर पर आयोजित हुए आईटी मेगा जॉब
फेयर में 12500 से अधिक जॉब ऑफर प्रदान किए गए। 58
हजार से अधिक लोगों ने विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेकर इस फेस्ट को सफल बनाया।
समापन दिवस पर
आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम-
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा
आयोजित किए गए राजस्थान आईटी डे 2023 फेस्ट के समापन दिवस मंगलवार को मेगा आईटी जॉब
फेयर, हेकाथॉन,
स्मार्ट विलेज, विभिन्न
टॉक शॉ, फिल्म फेस्टिवल का प्रदर्शन एवं मनोरंजन
कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मेगा आईटी जॉब
फेयर में दिए गए 12500 से अधिक जॉब लैटर-
राजस्थान
व कॉमर्स कॉलेज में दो दिन तक आयोजित हुए मेगा आईटी जॉब फेयर में लगभग 18500 से
अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। विभिन्न कंपनियों द्वारा युवाओं को उनके अनुभव और
शैक्षणिक योग्यता के आधार पर हजारों अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया और 12500 से
अधिक जॉब ऑफर प्रदान किए गए। जॉब फेयर में 430 से अधिक कम्पनियों ने हिस्सा लिया।
मेगा
हेकाथॉन के समापन पर पुरस्कार वितरण शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला एवं मुख्य
सचिव उषा शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव
अखिल अरोड़ा एवं आशीष गुप्ता, आयुक्त,
सूचना प्रौद्योगिकी एंव संचार विभाग भी
उपस्थित रहे। प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 लाख रुपए,
द्वितीय पुरस्कार के रूप में 20
लाख रुपए एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 15 लाख रुपए के कार्यादेश राजस्थान सरकार द्वारा
दिये जायेंगे। इस प्रतिस्पर्धा में 5500 पंजीकृत प्रतिभागियों में से 3000
प्रतिभागियों ने ऑन प्रिमाईसिस हेकेथॉन में भाग लिया जिनमें से महिला प्रतिभागियों
की भागेदारी लगभग 35 प्रतिशत रही।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ओडिशा ट्रेन हादसा: मरने वालों की संख्या 261 पहुंची, पीएम मोदी दुर्घटना स्थल के लिए रवाना
बीमार पत्नी से मिले मनीष सिसोदिया
ओडिशा ट्रेन हादसा: अस्पतालों के बाहर रक्तदान के लिए लगीं युवाओं की कतारें
Daily Horoscope