• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान देश का पहला राज्य, जहां लग रहे है विशेष योग्यजन शिविर

Rajasthan is the first state in the country, where special camps are organized - Jaipur News in Hindi

जयपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के सफल क्रियान्वयन के लिए सोमवार को सचिवालय में संबंधित विभागों की उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम ने विशेष योग्यजन शिविर के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश में एक जून से चलाये जा रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर में अब तक 5 लाख 63 हजार विशेष योग्यजनों का पंजीकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि देश में राजस्थान पहला ऎसा राज्य है जहां विशेष योग्यजनों के लिए इस तरह के शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 25 सितंबर है।

बैठक में बताया गया कि शिविर के माध्यम से 27 सितंबर से 12 दिसंबर तक विशेष योग्यजनों को मेडिकल सर्टिफिकेट तथा यूनिक आई डी का वितरण किया जाएगा। इसके बाद मार्च तक विशेष योग्यजनों को उनकी आवश्यकतानुसार यंत्र वितरित किए जाएंगे। इन शिविरों में 21 प्रकार की दिव्यांगताओं का पंजीकरण किया जा रहा है।

बैठक में सभी संबंधित विभागों से अपेक्षा की गई कि वे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर विशेष योग्यजनों को इन शिविरों का लाभ दिलायें। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी मोहन्ति, नगर निगम, आयुक्त, जयपुर रवि जैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के निदेशक डॉ. समित शर्मा, निदेशक, स्थानीय निकाय पवन अरोड़ा सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan is the first state in the country, where special camps are organized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: additional secretary, social justice and empowerment department, j c mohanty, municipal commissioner, commissioner, ravi jain, dr samiti sharma, director, social justice and empowerment, local body, pawan arora, rajasthan news, rajasthan hindi news, jaipur hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved