जयपुर। राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत के मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झुंझुनू से शुरू किए गए राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान की वजह से राजस्थान सुपोषित हो रहा है। देशभर में 1 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे पोषण के प्रति जागरूकता अभियान में शामिल हों।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व में वर्ष 2018 में झुंझुनू में राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत हुई थी। इस अभियान के तहत, राजस्थान अब सुपोषित बन रहा है और पूरे भारत को इस दिशा में नई ऊचाइयों पर ले जाया जा रहा है।
उन्होंने पोषण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, पोषण अभियान से महिलाओं और बच्चों को उचित पोषण सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। मोदी सरकार का यह प्रयास है कि हमारे बच्चे, युवा, और महिलाएं स्वस्थ रहें, जिससे भारत प्रगति कर सके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कर्नल राज्यवर्धन ने कहाकि हर वर्ष 1 सितंबर से 30 सितंबर तक 'पोषण माह' के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान, हम सभी से आग्रह है कि आप अपने क्षेत्र में पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने वाले अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाएं। यह अभियान हमारे देश के भावी भविष्य के पोषण और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
ढाका में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने उठाया बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope