नई दिल्ली/जयपुर । नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में देश के विभिन्न भागों से आये प्रतिष्ठित साहित्यकारों के सम्मान में शनिवार को रात राजस्थान हाउस, नई दिल्ली में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय भाषा एवं संस्कृति संगम की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में साहित्यकारों ने विश्व पुस्तक मेला को भारतीय दर्शन का आईना निरूपित किया और कहा कि यहां दुनियां भर के साहित्य प्रेमियों को एक छत के नीचे विचारों का आदान प्रदान करने का सुनहरा अवसर मिलता हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साहित्यकारों ने राजस्थान की कला, संस्कृति एवं बेजोड़ इतिहास की विशेष रूप से चर्चा करते हुए कहा कि इस माटी के हर हिस्से में कहानियों का भंडार छुपा हुआ है। उन्होंने राजस्थान के हेरिटेज, रंग बिरंगे एवं जीवंत लोक जीवन को भी रेखांकित किया व कहा कि यहां विविधताओं में एकता के मिलन का एहसास सुखद अनुभूति को दर्शाता हैं। साहित्यकारों ने इस मौके पर अपनी काव्य रचनाएं भी सुनाई।
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope