• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

पचपदरा में एनर्जी स्किल डेवलपमेंट कैंपस के लिए मदद करे केंद्र- यादव

जयपुर/नई दिल्ली। श्रम एवं नियोजन मंत्री डॉ. जसवन्त सिंह यादव ने पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा में स्थापित होने वाली महत्वाकांक्षी रिफाइनरी व पेट्रो-केमिकल कॉम्पलेक्स के निकट राजस्थान आईएलडी स्किल्स यूनिवर्सिटी का एनर्जी स्किल डेवलपमेंट कैंपस विकसित करने के लिए केन्द्र सरकार से शीघ्र ही वांछित सहयोग दिलवाने के आग्रह किया है।

डॉ. यादव शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में कौशल विकास और उद्यमशीलता विषय पर आयोजित राज्यो के मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि यह स्किल्स यूनिवर्सिटी एनर्जी स्किल डेवलपमेंट कैंपस भारत सरकार एवं तेल कंपनी के सहयोग से विकसित किया जाएगा तथा यहाँ युवाओं को ऊर्जा,पर्यटन, धरोहर संरक्षण जैसे विषयो में कौशल विकास दक्ष किया जाएगा।

डॉ. यादव ने बताया कि पचपदरा में स्थापित होने वाली रिफाइनरी व पेट्रो - केमिकल कॉम्प्लेक्स से अगले वर्षो में 40 हजार से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। जिसका लाभ स्थानीय युवाओ को मिले इस दृष्टि से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस वर्ष के बजट में बालोतरा ,आई टी आई में सेन्टर ऑफ एक्सीलेंट की स्थापना करने की घोषणा की है। इस पर 12 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पचपदरा में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड का कार्य शुभारभ करने के लिए आभार व्यक्त किया।
डॉ. यादव ने बताया कि राजस्थान में युवाओं के कौशल विकास एवं आजीविका संवर्धन हेतु कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग का गठन किया गया है। पिछले 4 वर्षों में निगम द्वारा 2 लाख 37 हजार से अधिक युवाओं व आईटीआई द्वारा 4 लाख 30 हजार से अधिक युवाओं का प्रशिक्षण करवाया गया है। साथ ही वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 930 नये आईटीआई की स्थापना एवं इनमें प्रशिक्षण क्षमता का एक लाख 91 हजार से बढाकर 3 लाख 90 हजार किया गया है एवं 38 नये ट्रेड भी आरम्भ किये हैं। इसके अलावा रोजगार विभाग द्वारा 1110 रोजगार मेले का आयोजन कर 2.5 लाख से अधिक युवाओं का प्राथमिक चयन हुआ है।

उन्होंने बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदेश को 2014,2015 एवं 2016 में लगातार तीन बार गोल्ड ट्राफी,स्मार्ट गवर्नेंस के अंतर्गत कौशल विकास के क्षेत्रा में अवार्ड एवं मार्च 2018 में कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्रा में सर्वश्रेष्ट योगदान के लिये प्लेटिनमअवार्ड भी दिए गए है ।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan Govt demand to Central Government for help in energy skill development campus in Pachpadra
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ied skill university, indian skill development center, rajasthan govt, central government, energy skill development campus, pachpadra, prime minister narendra modi, union minister, dharmendra pradhan, hindustan petroleum, rajasthan refinery limited, labor and employment minister, dr jaswant singh yadav, rajasthan labor minister, rajasthan employment minister, skill development and entrepreneurship, national conference of ministers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved