• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान सरकार लोक कलाकारों का डेटाबेस करेगी एकत्र, आखिर क्यों, यहां पढ़ें

Rajasthan government will collect database of folk artists, - Jaipur News in Hindi

जयपुर । राजस्थान सरकार ने क्राउडसोर्सिंग इनिशिएटिव के माध्यम से राज्य भर के कलाकारों के डेटाबेस एकत्र करने का निर्णय लिया है। इस प्रकार की पहल करने वाला यह देश का पहला राज्य है।

शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार और महानिदेशक, जवाहर कला केंद्र मुग्धा सिन्हा ने कहा कि कला, साहित्य और संस्कृति विभाग ने लोक कलाकारों की मदद करने के लिए 11 अप्रैल, 2020 को ‘मुख्यमंत्री लोक कलाकर प्रोत्साहन योजना‘ आरम्भ की थी। सरकार द्वारा 9 लाख रुपये खर्च करके 337 कलाकारों को प्रोत्साहन किया गया था।

शासन सचिव, कला एवं संस्कृति ने आगे बताया कि क्राउडसोर्सिंग इनिशिएटिव के माध्यम से राज्य भर के कलाकारों के बारे में जानकारी एकत्र की जाएगी। डिक्शनरी डॉट कॉम (dictionary.com) के अनुसार ‘क्राउडसोर्स‘ के तहत अक्सर इंटरनेट के माध्यम से आम जनता के योगदान से प्राप्त श्रम, सूचना, आदि का उपयोग किसी प्रोजेक्ट के लिए किया जाता है।

सिन्हा ने जानकारी दी कि कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री, डॉ. बीडी कल्ला 10 अक्टूबर को सुबह 11 बजे इस पहल की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘कॉल फॉर आर्टिस्ट डेटाबेस‘ के तहत कलाकारों के बुनियादी विवरण के अतिरिक्त प्रदर्शन कलाएं, दृश्य कलाएं, साहित्यिक कलाएं, लुप्त होती कलाएं, घुमंतू कलाएं, लोक कलाएं, जनजातिय जैसी कलाओं और अन्य कला शैलियों को शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि ‘गूगल फार्म‘ (Google Form) के माध्यम से डेटा को एकत्र करने में स्टेकहोल्डर कलाकारों तक पहुँचना और उन्हें शामिल करना सच्चे अर्थों में सहभागिता नीति और समावेशी दृष्टिकोण के अनुरूप है। कलाकारों के डेटाबेस उपलब्ध होने से सरकार उन्हें आवश्यक मदद दे सकती है।

परफोरमिंग आर्ट्स के तहत संगीत कला में गायक, वादक एवं अन्य, फिल्म/टेलीविजन कला में अभिनेता/अभिनेत्री, निर्देशक, प्रोड्यूसर /लाईन प्रोड्यूसर, पटकथा लेखक, मेकअप कलाकार एवं अन्य शामिल हैं। इसी प्रकार नृत्य कला में शास्त्रीय, समसामयिक, पश्चिमी, लोक, जनजातिय एवं अन्य और अन्य कला स्वरूप के तहत नाटक, थिएटर, नुक्कड़ नाटक, तमाशा एवं नट कलाकार शामिल हैं।

इसी तरह, दृश्य कला के तहत पेंट आर्ट में वॉटर कलर, ऑयल/एक्रेलिक, स्केच आर्ट, मंडाला आर्ट, प्रिंट मेकिंग, वुडकट, एमब्रॉयडरी आर्ट, डिजिटल आर्ट, ग्राफिक आर्ट एवं अन्य शामिल है। विजुअल आर्ट के तहत अन्य कला शैलियों में स्कल्प्चर, सिरेमिक्स, ब्लू पॉटरी सहित पॉटरी, टेक्सटाइल ब्लॉक मेकर्स, रंगोली/माँडना/फ्लोर अथवा वॉल आर्ट, ज्वैलरी थेवा अथवा मीनाकारी अथवा कुंदन, टैटू/गोदना एवं अन्य कलाएं भी शामिल है।

साहित्यिक कला के तहत लेखक, अनुवादक, संपादक, प्रकाशक, कवि और जिनेलोेजिस्ट शामिल हैं, जबकि घूमंतू कला में केश सज्जा कलाकार, सर्कस, कठपुतली, बेहरूपिया और अन्य शामिल हैं। अन्य हैंडक्राफ्ट शैलियों में बुनाई, कढ़ाई, क्रोशेट, शटल, फोटोग्राफी, बढ़ईगीरी और अन्य शामिल हैं।

सिन्हा ने जानकारी दी कि ‘गूगल फॉर्म‘ कैसे भरना है, यह इस इनिशिएटिव के लॉचिंग के अवसर पर प्रदर्शित किया जाएगा। यह ईमेल (artistdatabasejkk@gmail.com) के माध्यम प्रस्तुत करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2020 होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan government will collect database of folk artists,
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan government, folk artists, ias mugdha sinha, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved