• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

निशुल्क दवा योजना में राजस्थान को मिला देश में प्रथम स्थान

Rajasthan gets first place in the country under the free medicine scheme - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा निशुल्क दवा योजना के तहत 16 बड़े राज्यों की गई रैंकिंग में राजस्थान में चल रही मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर इस योजना से जुड़े सभी कार्मिकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है।
डाॅ. शर्मा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई और कहा कि यह सरकार के ईमानदार प्रयासों का ही प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि यह योजना हमारी सरकार का ड्रीम-ट्रीम प्रोजेक्ट है, जिसको दिन प्रतिदिन सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैंसर, हार्ट एवं किडनी सहित अन्य गंभीर बीमारियों की दवाईयां महंगी होने की वजह से इन बीमारियों का उपचार कराने पर गरीब आदमी पर आर्थिक बोझ पड़ता था।


इसलिए जनघोषणापत्र में कैंसर, हार्ट रोग, किडनी सहित अन्य गंभीर बीमारियों की दवाईयों को निशुल्क दवा योजना में शामिल करने वादा किया गया था। जनघोषणा पत्र के वादे को निभाते हुए मुख्यमत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने पहले बजट भाषण में ही कैंसर, हार्ट रोग, किडनी सहित अन्य गंभीर बीमारियों की 104 तरह की नई दवाईयों को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में शामिल करने की घोषणा की।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत वर्तमान सरकार के बनने से पूर्व 608 निशुल्क दवाईयां वितरित की जा रही थी। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार द्वारा इस योजना शामिल की गई 104 नई दवाईया के बाद, अब मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत मिलने वाली दवाईयों की संख्या 712 हो गई है, जो पूरे देश में एक कीर्तिमान है।
डाॅ. शर्मा ने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गरीब के प्रति उनकी संवदेनशीलता और समर्पण को दर्शाती है। उल्लेखनीय है इस योजना का शुभारम्भ वर्तमान सरकार के पूर्व कार्यकाल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 2 अक्टूबर 2011 को किया था। मुख्यमंत्री के इस योजना पर फोकस केन्द्रित करने के फलस्वरूप हम पुनः पूरे देश में योजना के क्रियान्वयन में एक नम्बर पायदान पर आ गये हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत वर्ष 2011 से लेकर अब तक लगभग 67 करोड़ मरीजों को निःशुल्क दवा दी जा चुकी है। राज्य में प्रतिदिन लगभग 2 से 2.5 लाख मरीजों को इस योजना का लाभ मिल रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan gets first place in the country under the free medicine scheme
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: medical and health minister dr raghu sharma, dr raghu sharma, jaipur news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved