जयपुर । कोटा सम्भाग में 14 सितम्बर से 17 सितम्बर तक चलने वाली ‘‘राजस्थान गौरव यात्रा’’ के चौथेे दिन यानी 17 सितम्बर को सुबह साढ़े दस बजे कोटा उत्तर/दक्षिण विधानसभा के कोटा से मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे हैलीकाॅप्टर द्वारा यात्रा प्रारम्भ कर सुबह 11.00 केशोरायपाटन विधानसभा के केशारायपाटन और दोपहर दो बजे बूंदी विधानसभा के बूंदी में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगी। बाद में यात्रा रवाना होकर दोपहर 3.30 बजे हिण्डौली विधानसभा के बड़ा नया गाँव पहुँचेंगी, जहाँ पर राजस्थान गौरव यात्रा का भव्य स्वागत होगा।
भाजपा मीडिया के प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि दोपहर 4.00 बजे हिण्डौली विधानसभा के हिण्डौली में पहुँचेंगी, जहाँ पर आमसभा का आयोजन होगा। इस तरह हिण्डौली में ही कोटा सम्भाग की चतुर्थ चरण की ‘‘राजस्थान गौरव यात्रा’’ का समापन होगा। इस दिन राजस्थान गौरव यात्रा 65 किलोमीटर का सफर तय करेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरियाणा के 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी की हार का अनुमान , यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope