• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और ऑनलाइन अपराधों से निपटने के लिए राजस्थान का पहला साइबर सपोर्ट सेंटर लॉन्च

Rajasthan first cyber support center launched to strengthen cyber security and deal with online crimes - Jaipur News in Hindi

डीजीपी साहू और प्रियदर्शी ने किया उद्घाटन
जयपुर। साइबर सुरक्षा को सुदृढ़ करने और ऑनलाइन खतरों की बढ़ती चुनौतियों से निपटने की दिशा में एक सशक्त कदम उठाते हुए महानिदेशक पुलिस यू. आर. साहू एवं महानिदेशक एससीआरबी व साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी द्वारा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में राजस्थान का पहला "साइबर सपोर्ट सेंटर" शनिवार को औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया। यह सेंटर मुंबई स्थित एनजीओ रिस्पॉन्सिबल नेटिजन्स द्वारा संचालित किया जाएगा तथा कोगटा फाउंडेशन इसमें आर्थिक सहयोग प्रदान करेगा।

साहू और प्रियदर्शी ने केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि साइबर सुरक्षा को सुदृढ़ करने और ऑनलाइन खतरों से निपटने की दिशा में यह सेंटर एक सशक्त माध्यम बनेगा। यह अग्रणी केंद्र ऑनलाइन उत्पीड़न से मुकाबला करने, साइबर अपराधों के पीड़ितों को तत्काल सहायता प्रदान करने और #साइबरसेफजयपुर अभियान के अंतर्गत साइबर वेलनेस को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है। सेंटर का उद्देश्य डिजिटल उत्पीड़न से उत्पन्न दीर्घकालिक मानसिक और भावनात्मक प्रभावों से निपटना है।

आरंभ में अतिथियों ने केंद्र का औपचारिक उद्घाटन कर इसमें दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह, डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम सहित कमिश्नरेट के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सभी आयु वर्ग के नेटिजन्स के लिए बनेगा मददगार

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि यह सेंटर सभी आयु वर्ग के नेटिजन्स के लिए खुला रहेगा और यह कानून प्रवर्तन एवं डिजिटल सिस्टम में विश्वास को मजबूत करते हुए पीड़ितों को न्याय और पुनर्वास की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करेगा। साइबर सपोर्ट सेंटर से संपर्क करने के लिए 87648-66039 और 87648-66040 पर कॉल किया जा सकता है।

जोसेफ ने बताया कि आंकड़े बताते हैं कि तीन में से एक बच्चा ऑनलाइन बुलिंग का शिकार होता है। 70% बच्चों और 30% महिलाओं ने साइबर अपराधों का सामना किया है। वित्तीय साइबर अपराधों में 24.5% की वृद्धि हुई है, जिससे 2024 में ₹2054 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ।

राजस्थान में हर साल लगभग 3,000 साइबर अपराध के मामले दर्ज होते हैं। इनमें 47.25% वित्तीय अपराध, 30.16% यूपीआई घोटाले, 12% सोशल मीडिया और 11% यौन उत्पीड़न से संबंधित होते हैं। पिछले तीन वर्षों में साइबर धोखाधड़ी के कारण पीड़ितों ने ₹1581 करोड़ गंवाए, जिनमें से पुलिस ने ₹676 करोड़ होल्ड कराए। हर दिन 10-15 कॉल साइबर स्टॉकिंग, साइबर बुलिंग और उत्पीड़न से जुड़ी समस्याओं को रिपोर्ट करती हैं।

इस उद्देश्य से बनाया गया सेंटर

जयपुर में स्थापित साइबर सपोर्ट सेंटर का उद्देश्य मुफ्त मनोवैज्ञानिक, कानूनी और तकनीकी सहायता प्रदान करना, शिक्षा, प्रशिक्षण और जागरूकता अभियानों के माध्यम से साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देना, साइबर अपराधों के मानसिक प्रभाव से पीड़ित व्यक्तियों को परामर्श देना और स्कूलों, कॉलेजों तथा सरकारी संस्थानों के साथ मिलकर साइबर सुरक्षा को मजबूत करना है।

संरचना और टीम

यह केंद्र रिस्पॉन्सिबल नेटिजन्स के तहत संचालित होगा। इस टीम में परियोजना समन्वयक, वरिष्ठ परामर्शदाता और मनोवैज्ञानिक, कानूनी व साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ, प्रशिक्षित प्रशिक्षक, कार्यशाला संचालक एवं केस डॉक्यूमेंटेशन के लिए फ्रंट डेस्क अधिकारी शामिल होंगे।

प्रदत्त सेवाएं

मनोवैज्ञानिक सहायता – ऑनलाइन उत्पीड़न, ट्रोलिंग और इंटरनेट की लत के मामलों के लिए परामर्श।

तकनीकी और कानूनी सहायता – अकाउंट रिकवरी, धोखाधड़ी रोकथाम, पुलिस रेफरल।

जागरूकता कार्यक्रम – छात्रों, कानून प्रवर्तन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऑनलाइन सुरक्षा सत्र।

जन जागरूकता अभियान – साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पहल।

साइबर वेलनेस सहायता – तत्काल हस्तक्षेप और दीर्घकालिक पीड़ित सहायता।

साइबर सहायता केंद्र की प्रमुख सेवाएं

1. मनोवैज्ञानिक सहायता और परामर्श

ऑनलाइन उत्पीड़न, ट्रोलिंग और साइबर बुलिंग के पीड़ितों के लिए मूल्यांकन।

इंटरनेट और गेमिंग की लत से जूझ रहे लोगों के लिए उपचार।

पीड़ितों और उनके परिवारों को डिजिटल संकट के मानसिक प्रभावों से उबारने में सहयोग।

2. तकनीकी और कानूनी सहायता

मुफ्त कानूनी सहायता – पहचान की चोरी, धोखाधड़ी और साइबर उत्पीड़न के मामलों में मदद।

तकनीकी सहायता – अकाउंट रिकवरी, डिवाइस सुरक्षा और रिपोर्टिंग सिस्टम।

कानूनी कार्यवाही के लिए स्थानीय साइबर पुलिस स्टेशनों को रेफरल।

3. जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम

छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन सुरक्षा सत्र।

कानून प्रवर्तन के लिए साइबर अपराध जांच एवं समाधान क्षमता निर्माण।

वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय धोखाधड़ी और डिजिटल पहचान सुरक्षा पर प्रशिक्षण।

4. जन जागरूकता अभियान

साइबर अपराधों के मनोवैज्ञानिक, कानूनी और सामाजिक प्रभावों पर जागरूकता अभियान।

बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षा का महत्व समझाने के लिए स्कूल स्तर पर कार्यक्रम।

5. पीड़ितों के लिए साइबर वेलनेस सहायता

साइबर धोखाधड़ी, उत्पीड़न या डिजिटल हिंसा के पीड़ितों को तत्काल सहायता।

कानूनी व कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उचित रेफरल।

पीड़ितों के लिए दीर्घकालिक समर्थन और समाधान सुनिश्चित करना।

जयपुर बनेगा साइबर सुरक्षा में मॉडल शहर

जोसेफ ने बताया कि जयपुर में यह साइबर सहायता केंद्र डिजिटल युग में नागरिकों की भलाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन-स्टॉप संकट केंद्र के रूप में कार्य करेगा। साइबर अपराधों से प्रभावित लोगों को मुफ्त सहायता प्रदान करके और ऑनलाइन सुरक्षेगी। इसके ज़रिए जयपुर भारत में साइबर वेलनेस और डिजिटल सुरक्षा के क्षेत्र में एक मॉडल शहर के रूप में स्थापित हो सकेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan first cyber support center launched to strengthen cyber security and deal with online crimes
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, first cyber support, center, launched, strengthen, cyber security, deal, online crimes, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved