जयपुर। वित्त मंत्री के बिना बजट की तैयारी के लिए सुझाव और विचार लेने के लिए बैठक । भजनलाल सरकार के पहले आदेश में वित्तमंत्री दीया कुमारी को नजरंदाज किया गया। खास खबर डॉट कॉम ने जब भजनलाल सरकार का कारनामा शीर्षक से इस मुद्दे को उठाया तो सीएमओ से लेकर मंत्रालय व सचिवालय तक हलचल हो गई। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर सवाल खड़ा किया। आनन-फानन में संशोधित आदेश जारी किया गया। इसमें लिखा गया कि वित्तमंत्री दीया कुमारी के बाहर होने से उन्हें वीसी के जरिये मीटिंग में भाग लेने की व्यवस्था करावें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल लोकसभा चुनाव में बीजेपी राजस्थान में 11 सीटें हार चुकी है और इसके बावजूद भजनलाल सरकार और ब्यूरोक्रेसी के बीच समन्वय नहीं बैठने पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
बैठक की सूचना के पत्र के मुताबिक राजस्थान सरकार के आगामी परिवर्तित बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 की तैयारी के लिए सुझाव लेने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में 6 जून सांय 3 बजे बैठक बुलाई गई है । मुख्यमंत्री कार्यालय के कन्वेशन हाल में कर्मचारी महासंघों और संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ यह बैठक रखी गई है ।
बैठक में मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त, प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग और आमंत्रित प्रतिनिधि बुलाए गए है । लेकिन वित्त मंत्री दिया कुमारी का नाम इस बैठक की सूचना के पत्र में नहीं है । वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके इस बैठक पर सवाल उठाया है । डोटासरा ने लिखा है कि प्रदेश में वित्त विभाग का प्रभार उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी के पास है। "बिना वित्त मंत्री की उपस्थिति के आगामी बजट 2024-25 की तैयारी पर ये बैठक उचित है?" वहीं इस बैठक में राजस्थान के 47 कर्मचारी संगठनों को बैठक में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है, लेकिन वित्त मंत्री को नहीं बुलाने से भजनलाल सरकार पर विपक्ष निशाना साधने से नहीं चूक रहा है ।
यह मामला सामने आने के बाद सरकार ने बैठक की संशोधित सूचना जारी कर बैठक में वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को बाहर होने की वजह से वीसी के जरिये बैठक में शामिल करने की व्यवस्था कराने के निर्देश जारी किए गए।
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope