• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी बोले, पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर कार्रवाई होगी

Rajasthan Congress in-charge said, action will be taken against those who work against the party - Jaipur News in Hindi

जयपुर। हाल ही में जयपुर में राजस्थान कांग्रेस के विधायकों के लिए आयोजित फीडबैक सत्र में शामिल नहीं होने के बाद बुधवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बिड़ला सभागार में आयोजित कांग्रेस सम्मेलन में भी शामिल नहीं हुए। हालांकि टेबल पर उनकी नेमप्लेट लगी हुई थी। इस मौके पर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, "मैं उनके खिलाफ हूं जो पार्टी के खिलाफ हैं।"

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने खड़े होकर कहा कि पार्टी प्रभारी जो कुछ भी कह रहे हैं, वह 100 फीसदी सच है।

डोटासरा ने कहा, "हम सभी को खड़े होकर उनका समर्थन करना चाहिए।"

डोटासरा ने पायलट की तरह बयान दिया, "मैं जब विरोध करता हूं तो धुआं निकल देता हूं।"

डोटासरा ने कहा कि इस सभागार में बैठे हर कांग्रेसी कार्यकर्ता में इतनी ताकत है कि वह विपक्ष के पाले की हवा निकाल सकता है।

डोटासरा ने कहा, "पार्टी प्रभारी रंधावा दिल्ली से ताकत लेकर आए हैं। पार्टी नेताओं के अच्छे काम के आधार पर चुनाव टिकट बांटे जाएंगे। हर कोई जो काम कर रहा है, पार्टी उस काम को करीब से देख रही है। हमारी योजनाओं की चर्चा हर जगह हो रही है।"

रंधावा ने कहा, "मैंने मुख्यमंत्री (अशोक गहलोत) से सख्त कार्रवाई करने को कहा है। मैं कांग्रेस के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश करूंगा, चाहे वह कितना भी बड़ा नाम क्यों न हो। मैं यूं ही पंजाब से नहीं आया हूं। मैं यह सुनिश्चित करने आया हूं कि कांग्रेस राजस्थान में सत्ता बरकरार रखे।"

इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा किए गए अच्छे कार्यो के कारण राजस्थान में अद्भुत माहौल है।

उन्होंने कहा, "हमने सर्वेक्षण कराया है, जिससे पता चलता है कि कांग्रेस (इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव) जीतेगी। अब आपको बस हमारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है।"

उन्होंने कहा, "हमें सरकार को दोहराना है। हमने एक शानदार बजट पेश किया है। महंगाई राहत शिविर गेम चेंजर साबित होंगे। हमें हर जरूरतमंद को महंगाई राहत शिविर से जोड़ना है। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नकारात्मक राजनीति के जाल में नहीं पड़ना चाहिए। आप अपना सारा ध्यान जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने में लगाएं।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan Congress in-charge said, action will be taken against those who work against the party
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rajasthan congress, mlas, feedback session, former deputy cm, sachin pilot, birla auditorium, congress conference, in-charge of rajasthan congress, sukhjinder singh randhawa, state congress president, govind singh dotasara\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved