जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा पर्दे में रखना चाहती है। दिल्ली में कल हुई चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात सामने अाई। बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष सचिव पायलट के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व
केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी, भंवर जितेंद्र सिंह सहित सभी सचिव और अन्य
पदाधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस आगामी राजसथान विधानसभा चुनाव में सीएम का चेहरा घोषित नहीं करेगी। चुनाव में जीत के बाद विधायक दल की बैठक में तय किया जाएगा कि कि सदन का नेता यानी राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा।
मीडिया से बातचीत में पांडे ने कहा कि प्रदेश भर में मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि अलवर, अजमेर और मांडलगढ़ उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। पार्टी का हर कार्यकर्ता और नेता पहले से अधिक विनम्र होकर जनता के बीच में पहुंचेगा।
महाराष्ट्र के कुर्ला में बस हादसे में तीन की मौत, 17 घायल
कांग्रेस सोरोस जैसे विदेशियों के साथ अपना संबंध स्पष्ट करे - अनुराग ठाकुर
राइजिंग राजस्थान 2024 - सांस्कृतिक संध्या में सोनू निगम ने बिखेरा सुरों का जादू
Daily Horoscope