जयपुर। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिरने के बाद लगता है राजस्थान में भी कांग्रेस पार्टी भी संकट में फंसती हुई नजर आ रही है। रिपोट्र्स के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच मतभेद बढ़ता दिखाई दे रहा है। मंगलवार को राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट अकेले ऐसे कांग्रेस विधायक थे जो सदन के अंदर मौजूद थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधानसभा की कार्यवाही के फुटेज में यह साफ नजर आया। पायलट को अकेला देख विपक्षी बीजेपी के कई विधायकों ने सवाल उठाया। विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए एक बीजेपी विधायक ने कहा, ‘अध्यक्ष महोदय, सत्ता पक्ष की ओर से कोई दिखाई नहीं दे रहा है। सरकार की ओर से कोई सदस्य नहीं है। पायलट अकेले सदन में हैं।’ बीजेपी नेता के बयान के बाद पायलट तत्काल खड़े हो गए और उन्होंने कहा, ‘मैं सम्मानित सदस्यों को बताना चाहता हूं कि मैं अकेले ही आप सब पर भारी हूं।’ पायलट के इस बयान के बाद एक बीजेपी नेता ने कहा, ‘हम ऐसा ही सोचते थे। चुनाव के पहले हम भी अक्सर ऐसा ही सोचते थे। ऐसा लगता है कि आज हमें आपका साथ देना होगा।’
बता दें, मंगलवार को कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार विश्वासमत साबित नहीं करने पर गिर गई। एचडी कुमारस्वामी सरकार को मात्र 99 वोट मिले वहीं बीजेपी को 105 वोट मिले। माना जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा कर सकती है।
भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत करेंगे: PM मोदी
राहुल गांधी देश के सबसे निराश और हताश नेता : शिवराज
सपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम, शिवपाल
Daily Horoscope