जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को एमएसएमई-डे पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उद्योग रत्न व निर्यात पुरस्कारों का वितरण करेंगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान के 5 उद्योगों को उद्योग रत्न पुरस्कार, एक बुनकर रत्न और एक शिल्पी
रत्न पुरस्कार व विभिन्न श्रेणियों में वर्ष 2012-13, 2013-14 और 2014-15
के 55 निर्यातकों को निर्यात पुरस्कारों से सम्मानित करेंगी। समारोह जयपुर के होटल क्लार्क्स में रविवार शाम 4 बजे आयोजित होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके साथ ही समारोह में मुख्यमंत्री राजे द्वारा 6 विभागों की 18 सेवाएं ऑनलाइन हो जाएंगी। इन्हें मिलाकर
अब सिंगल विण्डो सिस्टम पर 74 सेवाएं ऑनलाइन हो जाएंगी।
इससे पारदर्शी व्यवस्था होने के साथ ही इन सेवाओं के लिए आम नागरिक घर बैठे आवेदन से लेकर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर लाइसेंस, अनुमति या पंजीयन
तक की सभी सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।
उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर राज्य में इस वर्ष को एमएसएमई वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इससे प्रदेश में एमएसएमई उद्योगों को बढ़ावा मिलने के साथ ही औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope