• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान : सीजीएसटी अधिकारी पर सीबीआई का शिकंजा, 2.54 करोड़ डीए केस, पोर्श-जीप जब्त

Rajasthan: CBI cracks down on CGST officer, 2.54 crore DA case, Porsche-Jeep seized - Jaipur News in Hindi

जयपुर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने जयपुर के सीजीएसटी (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर) के सहायक आयुक्त पर आय से अधिक संपत्ति (डीए) का मामला दर्ज किया है। मंगलवार को दर्ज एफआईआर में आरोपी पर अगस्त 2018 से अगस्त 2025 तक जयपुर और अहमदाबाद में पोस्टिंग के दौरान करीब 2.54 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। यह राशि उनके ज्ञात आय स्रोतों से लगभग 100 प्रतिशत अधिक है, जिसका कोई संतोषजनक हिसाब नहीं दिया जा सका। सीबीआई का दावा है कि आरोपी ने खुद और परिवार के नाम पर फर्मों, एलएलपी व कंपनियों का इस्तेमाल कर काला धन सफेद किया। तलाशी अभियान में जयपुर, अंकलेश्वर और अहमदाबाद के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई। इसमें करीब 35 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए। राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में कई अचल संपत्तियां मिलीं, जिनमें लग्जरी फ्लैट और प्लॉट शामिल हैं। परिवार के पास पोर्श और जीप कंपास जैसी हाई-एंड गाड़ियां भी जब्त की गईं। दो बैंक लॉकर भी सील किए गए, जिनकी जांच जारी है। सीबीआई सूत्रों ने बताया, "आरोपी ने टैक्स मामलों में रिश्वत लेकर संपत्ति बनाई। फर्मों के जरिए पैसे का लेन-देन हुआ।" आरोपी की पोस्टिंग के दौरान कई व्यापारियों ने शिकायत की थी कि फाइल क्लियर करने के बदले मोटी रकम मांगी जाती थी। एक व्यापारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "जीएसटी रिफंड में देरी कर रिश्वत ली जाती थी।
अब सीबीआई की कार्रवाई से राहत मिलेगी।" सीबीआई ने दस्तावेजों में पाया कि परिवार के नाम पर दर्ज फर्मों का कोई वास्तविक कारोबार नहीं था, बल्कि सिर्फ पेपर पर यह दर्ज था। 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से कई अधिकारी रडार पर हैं। सीबीआई के एंटी-करप्शन ब्रांच ने पिछले साल भी अहमदाबाद में एक डिप्टी कमिश्नर को 1.8 करोड़ डीए में पकड़ा था। -आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan: CBI cracks down on CGST officer, 2.54 crore DA case, Porsche-Jeep seized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, cbi, corruption, da, assistant commissioner of cgst, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved